यूपी में कोरोना के 2611 पॉजिटिव, कहर जारी

0
कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में भी अपना कहर बरपा रखा है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2611 पॉजिटिव अभी भी इससे संघर्ष कर रहे हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण 63 जिलों में फैल चुका है
और इसमें से आठ जिले राज्य सरकार कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी है।
ऐसे में अब 55 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज है।
सूबे मेें शनिवार को सुबह 49 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
लंबे लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में कोरोना का कहर जो बढ़ रहा है,
उसके लिए तब्लीगी जमात में शामिल लोग तथा उनकी करीबी भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं।
शनिवार को सुबह कोरोना पॉजिटिव जो 49 नये मामले सामने आए हैं।
इनमें में सहारनपुर व मथुरा में नौ-नौ, बस्ती व अलीगढ़ में सात-सात,
लखनऊ में छह, झांसी में पांच, आगरा में चार, तथा हापुड़, देवरिया, गोंडा, उन्नाव व श्रावस्ती में एक-एक पॉजिटिव केस हैं।
मथुरा में संख्या बढ़ कर हुई 26
मथुरा में सैंपल की रिपोर्ट देर रात मिली। जिसके अनुसार जिले में नौ केस पॉजिटिव हैं।
जिससे अब जिले में इनकी संख्या बढ़ कर 26 हो गई है।
नौ पॉजिटिव में चार सब्जी विक्रेता, एक मिलिट्री हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स, एक मदरसे का जमाती
और चौबिया पाडा में दो बहनों के साथ एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
बस्ती में सात और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या बढ़कर हुई 31
बस्ती जिले में सात और कोरोना संक्रमित मिले हैं।
नए संक्रमित सभी मरीज बस्ती जिले के सलतौवा और रामनगर ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले है।
संक्रमित मरीज़ो में तीन लपसी गांव के है जबकि चौथा पड़री और पांचवा खैरा के रहने वाले हैं।
बाकी दो अन्य भी रामनगर क्षेत्र के रहने वाले है।
इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।
बस्ती में पॉजिटिव मिला पुरुष कुछ दिन पहले ही मुम्बई से आया था।
उसको सिरसिया इलाके के मॉडर्न स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था।
लखनऊ में छह पॉजिटिव
लखनऊ में कोविड-19 का प्रकोप जारी है।
यहां पर दो दिन में 13 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।
इसमें शुक्रवार को सात व शनिवार को छह मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।
आज के छह मिलाकर लखनऊ में अब कुल 235 कोरोना पॉजिटिव हैं।
इनमें लखनऊ के 154 लोग हैं।
शनिवार को तोपखाना के दो, खरगापुर गोमतीनगर का एक,
एफएआइ कॉलेज में भर्ती एक तथा दो अन्य पॉजिटिव केस मिले हैं।
श्रावस्ती में कोरोना पॉजिटिव की संख्या छह हो गई है।
इनमें से एक की लखनऊ में मौत हो गई थी।
झांसी में आज पांच पॉजिटिव
झांसी में आज पांच और पॉजिटिव मिलने से जिले मे अब इनकी संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
उन्नाव में एक और पाजिटिव, संख्या बढ़कर चार पहुंची
लखनऊ के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव ब्योली इस्लामाबाद निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से उसे लखनऊ के पं. रामसागर मिश्रा कोविड हास्पिटल भेज दिया गया।
शुक्रवार के दूसरे ही दिन एक और केस मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या चार हो गई।
लखनऊ के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाला संक्रमित युवक वहां से अपने घर आया था।
लखनऊ से मिली सूचना पर 29 अप्रैल को उसे ब्योली इस्लामाबाद गांव से लाकर उसे सरस्वती मेडिकल कॉलेज के कोविड हास्पिटल में आइसोलेट करीया गया था
जहां से उसका सैंपल लेकर केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था।
जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर मरीज को सरस्वती मेडिकल कालेज कोविड हास्पिटल से लखनऊ इलाज के लिए भेज दिया गया है।
प्रदेश में शुक्रवार को पांच और मरीजों की मौत हो गई।
इनमें कानपुर देहात, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ में एटा निवासी युवती तथा मुरादाबाद के एक-एक लोग शामिल हैं।
कल प्रदेश में 130 नये पॉजिटिव केस मिले थे।
शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 104 मरीज और स्वस्थ हुए।
शुक्रवार को जो 130 नए पॉजिटिव पाए गए उनमें आगरा के 22,
मथुरा के 11, फिरोजाबाद के 13, नोएडा के 17, मेरठ व कानपुर के दस-दस, लखनऊ व हापुड़ के सात-सात, सहारनपुर के पांच,
प्रयागराज, संतकबीर नगर व गाजियाबाद के चार-चार, मुरादाबाद व बांदा के तीन-तीन, महोबा व सिद्धार्थनगर के दो-दो
और उन्नाव, हाथरस, अमरोहा, भदोही, संभल, गोंडा के एक-एक शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक के कुल संक्रमितों में जिलावार सर्वाधिक 505 आगरा में हैं
तो दूसरे नंबर पर 231 मरीज लखनऊ में हैं।
कानपुर में कुल आंकड़ा 222, सहारनपुर में 186 व मेरठ में 115 मरीजों तक पहुंच गया है।
आगरा में सर्वाधिक 15 व प्रदेश में अब तक 46 की कोरोना से मौत
अब तक जिन 46 लोगों ने दम तोड़ा है उनमें आगरा में 15, मेरठ में छह,
कानपुर में पांच, मुरादाबाद में सात, फिरोजाबाद में दो
और इसके अलावा लखनऊ, गाजियाबाद ,अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर ,अलीगढ़, मथुरा, एटा व
वाराणसी व श्रावस्ती के एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को हुई मौतों में मुरादाबाद व मेरठ निवासी कोरोना मरीजों की मौत दिल्ली स्थित अस्पताल में हुई है।
79091 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 1040 की आना बाकी
यूपी में अभी तक 82459 लोगों के नमूने जांच के लिए लाइव भेजे जा चुके हैं।
इसमें से अभी तक 79091 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया।
1040 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
शुक्रवार को 104 डिस्चार्ज
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 104 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
इसमें मुरादाबाद में 33 बिजनौर में 20 फिरोजाबाद में 13
लखनऊ में 7 नोएडा में दो जौनपुर में एक मेरठ में तीन बागपत में दो बुलंदशहर में तीन हापुड़ में एक सहारनपुर में तीन
बांदा में तीन मथुरा में तीन अमरोहा में छह और कासगंज में 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं
अब तक कुल 655 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More