COVID-19 टेस्‍ट सैंपल लेने जा रहा था एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, एक्सप्रेसवे पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

0

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इंडियन एयरफोर्स का यह हेलिकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन से उड़ान भरकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। रास्ते में तकनीकी खराबी के चलते एक्सप्रेसवे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मौके पर पहुंची टीम ने हेलिकॉप्टर को ठीक किया जिसके बाद उसने फिर से उड़ान भरी। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से एयरफोर्स के टू सीटर हेलिकॉप्टर चीता ने गुरुवार सुबह चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। रास्ते में हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। आनन-फानन में पायलट ने हेलिकॉप्टर को रटौल के पास पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उतारा। एयरफोर्स के अधिकारियों को सूचना दी गई।

मौके पर चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन की कमांडो टीम के साथ पहुंचे। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। इधर हेलिकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग जुटने लगे जिन्हें पुलिस ने वहां से हटाया। हेलिकॉप्टर में पायलट अमित यादव और सह पायलट जेएस पांडेय मौजूद थे। मौके पर पहुंची मैकेनिकों की टीम ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट ठीक किया तो हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन की कमांडो टीम संग स्थानीय और हिंडन पुलिस भी मौके पर पहुंची। चांदीनगर एयरफोर्स स्टेशन की टीम ने हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी ठीक करनी शुरू की। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद खराबी सही हो सकी। जिसके बाद हेलिकॉप्टर वापस हिंडन एयरबेस लौट आया। इस दौरान मौके पर लोगों के लिए कौतूहल रहा।

कुल संक्रमित मामले 17

बता दें कि लद्दाख में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं जबकि सोमवार को एक मरीज स्वस्थ हुआ। केंद्र शासित क्षेत्र में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, वहीं कुल संक्रमित मामले 17 हैं।  सोमवार का आए ताजा मामले लेह के साबू और करगिल के शकर-चिकतन से है। उन्होंने बताया कि जो मरीज स्वस्थ हुआ है, वह भी करगिल से है। स्वस्थ होने की रिपोर्ट रविवार को आई।

40 नमूनों की रिपोर्ट दिल्ली से हासिल

उन्होंने बताया कि रविवार को 40 नमूनों की रिपोर्ट दिल्ली से हासिल हुई जिनमें से किसी के भी संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। 28 नमूने लेह से भेजे गए थे जबकि 12 नमूने दिल्ली से भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब करिगल के मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया सोमवार को लिए गए 50 नमूने समेत 120 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा हो रही है। वहीं लेह जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘गैरजिम्मेदाराना पोस्ट’ करनेवालों के खिलाफ पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More