अरविंद केजरीवाल ने पुराने मंत्रिमंडल के साथ तीसरी बार दिल्ली की बागडोर थाम ली है।
रविवार को रामलीला मैदान में उन्होंने छह मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया।
भारी संख्या में दिल्लीवासी केजरीवाल के समर्थन के लिए रामलीला मैदान में मौजूद थे।

इस दौरान एक बार फिर ‘जूनियर मफलरमैन’ या ‘जुनियर केजरीवाल’ लोगों का दिल जीतते नजर आए।

‘जूनियर केजरीवाल’ यानी आव्यान रामलीला मैदान में अपने परिवार के साथ केजरीवाल बनकर पहुंचे थे।
उन्होंने वहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल की मां के पैर छूए।
आव्यान के साथ उनकी मां भी नजर आईं।

कार्यक्रम में आव्यान आप नेताओं के भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
राजेंद्र नगर सीट से विधायक राघव चड्ढा आव्यान के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

वहीं विधायक संजय सिंह ने भी आव्यान को जूनियर केजरीवाल के रूप में देख खूब दुलार किया।
संजय सिंह ने आव्यान को गोद में उठाकर उससे बातें भी कीं।

बता दें कि मतगणना के दिन भी आव्यान तोमर इसी रूप में नजर आए थे,
जिसके बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से आव्यान को शपथ ग्रहण समारोह में विशेष आमंत्रण दिया गया था।

मतगणना के दिन आव्यान केजरीवाल की तरह ही मरून स्वेटर,
मफलर, पार्टी की टोपी और चश्मा पहन कर आए थे,
जो केजरीवाल का बिल्कुल छोटा रूप लग रहा था।
लोगों के आकर्षण का केंद्र होने के कारण दिनभर आव्यान सो भी नहीं पाए थे।
आव्यान की उम्र महज साल भर है।
उन्होंने मतगणना वाले दिन केजरीवाल की ही तरह छोटी मूछें भी लगा रखी थीं,
जो बेहद प्यारी लग रही थीं।
