IND vs NZ Live : सुपर ओवर रहा भारत के लिये लकी, लगातार दूसरी जीत/4-0 से सीरीज में लीड

0
India vs New Zealand 4th T20I Live Cricket Score:
भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया है। वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी-20 खेला गया था।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा।
जवाब में कीवी टीम भी इतने ही रन बना पाई।
सुपर ओवर में कीवियों के लिए टिम सिफर्ट और कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे थे।
एक विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे,
Also read : लखनऊ: थोड़ी देर में IPS हितेश चंद्र अवस्थी को ओपी सिंह सौपेंगे डीजीपी का चार्ज देगें
लेकिन केएल राहुल के शुरुआती वार और फिर कोहली के पराक्रम के बूते टीम इंडिया ने 5 गेंद पर ही 16 रन बना लिए।
इसके पहले शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ करनी पड़ेगी,
जब न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह गेंदों पर महद सात रन बनाने थे,
लेकिन उन्होंने गजब की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ छह रन ही दिए।
सुुुपर ओवर की पांचवीं गेंद में ही जीता भारत
पांचवीं गेंद में विराट कोहली का बेहतरीन चौका। इस तरह भारत ने लगातार दूसरा सुपर ओवर मैच जीता। सीरीज में 4-0 की बढ़त

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More