यूपी: कुछ आपराधिक घटनाक्रम
25 हजार का इनामी बरेली से गिरफ्तार
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जनपद बरेली से 25 हजार रुपए के ईनामी फरीद को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया इनामी रामपुर जिले के थाना गंज का रहने वाला है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 हजार रुपए के ईनामी फरीद को एसटीएफ की बरेली युनिट ने आज मुखबिर की सूचना पर बरेली के थाना सीवीगंज में परसाखेडा जीरो प्वाइन्ट से गिरफ्तार किया।
वह यहां अपने साथी से मिलने आया था। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ जानवरां (गाय/बछड़े) की खरीद कर बेचने व काटने का काम करता हैं।
एसएसपी ने बताया कि बीती 27 सितम्बर को सीबी गंज में पुलिस की चेकिंग के दौरान चालक द्वारा जानवरों से लदी गाडी भगाने और सिपाही संजीव को धक्का देने से सिपाही घायल हो गया था।
जिसकी अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में सीवीगंज पुलिस ने पिकप चालक शावेज अली उर्फ़ वकील और साथी तौफिक व परवेज को गिरफ्तार किया था। लेकिन फरीद और उसके साथी
मनोज ,पुरूषोत्तम, शहजाद फरार थे। जिसमें से आज फरीद को गिरफ्तार कर लिया गया।
सिपाही भर्ती परीक्षा में एक्टिव साल्वर गिरोह के सरगना सहित 06 गिरफ्तार
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उप्र पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी 2018 की प्रस्तावित आफ लाईन लिखित परीक्षा में सक्रीय पेपर साल्वर गिरोह के सरगना सहित 06 सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आगरा के खन्दौंली स्थित बी0एल0 एज्यूकेशन इन्स्टीटियूट का प्रबन्धक अरूण सारस्वत,
