यूपी : एसटीएफ ने आरोपी ‘डॉक्टर बम’ को किया गिरफ्तार,

0
डॉक्टर बम के नाम से मशहूर 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी जलीश अंसारी को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को कानपुर नगर से गिरफ्तार कर लिया।
वह 21 दिन की पैरोल समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले फरार हो गया था।
यूपी डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी और उसे मीडिया के सामने लाया गया।
बता दें कि जलीश मुंबई सीरियल ब्लास्ट 1993, राजधानी एक्सप्रेस ब्लास्ट,
पुणे सीरियल ब्लास्ट सहित 90 के दशक में 50 से अधिक बम धमाकों की साजिश रचने
और उन्हें अंजाम देने का आरोपी है।
वह वर्ष 1993 मुंबई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में कोटा एवं कानपुर के ब्लास्ट मामले में सेंट्रल जेल अजमेर में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्घ था
और आजीवन सजा काट रहा था।
26 दिसंबर 2019 को वह पैरोल पर जेल से छूटा
और पैरोल खत्म होने से एक दिन पहले फरार हो गया।
जिसे लेकर 16 जनवरी की रात पूरे देश में रेड अलर्ट जारी किया गया।
जिस पर यूपीएसटीएफ ने संतकबीरनगर, बस्ती, कानपुर नगर
और लखनऊ के पुलिस अधीक्षकों और जीआरपी थानों से समन्वय कर सघन तलाशी अभियान चलाया।
उसके नेपाल भागने की संभावना को देखते हुए नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों के पुलिस अधिकारियों व एसएसबी की भी मदद ली गई।
Also read : मौनी अमावस्या व्रत पूजा विधि व उपाय, माघी अमावस्या शुभ संयोग 2020
इस दौरान यूपी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ स्थित टीम के उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल को जलीश के कानपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई।
मौके पर पहुंची एसटीएफ टीम ने उसे कानपुर के फेथफुलगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।
जलीश के पास से एसटीएफ को 47 हजार रुपये नकद, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और पॉकेट डायरी बरामद हुई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More