मौनी अमावस्या–
माघ माह की अमावस्या जिसे मौनी अमावस्या के नाम से भी जानते है
यह योग पर आधारित एक ऐसा महाव्रत है जिसे मौन रहकर पूरा किया जाता है.
इस दिन पवित्र संगम में स्नान का बड़ा महत्व है.
मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत धारण कर मन को संयमित करके काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि से दूर रखना चाहिए।
वर्ष 2020 में मौनी अमावस्या का व्रत 24 जनवरी शुक्रवार के दिन रखा जाएगा है।
इस दिन शुक्रवार और साल के सबसे बड़े राशिपरिवर्तन का संयोग बनेगा जो बेहद ख़ास होगा
आज हम आपको 2020 मौनी अमावस्या व्रत तिथि शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन बन रहे शुभ संयोग के बारे में बताएँगे.
MAGHI AMAVASYA SHUBH SANYOG 2020
ज्योतिष की दृस्टि से देखे तो शनि का राशिपरिवर्तन बहुत ही खास माना जाता है
क्योकि अन्य ग्रहो की अपेक्षा शनि एक ऐसा ग्रह है जो सबसे देर में अपनी राशि बदलते है
जिस कारण इसका प्रभाव लम्बे समय तक रहता है
साल 2020 में 24 जनवरी शुक्रवार के दिन मौनी अमावस्या के मौके पर शनि करीब ढाई साल बाद अपनी ही राशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे
और अगले ढाई साल तक इसी राशि में रहेंगे शास्त्रों के अनुसार इस शुभ संयोग में किये गए दान पुण्य और विशेष उपायों के प्रभाव से व्यक्ति बिगड़े हुए काम भी बन जाते है.
साल 2020 में मौनी अमावस्या का व्रत
- साल 2020 में मौनी अमावस्या का व्रत 24 जनवरी शुक्रवार के दिन रखा जाएगा|
- अमावस्या तिथि शुरू होगी – 24 जनवरी शुक्रवार प्रातकाल 02:17 मिनट पर |
- अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 25 जनवरी शनिवार प्रातःकाल 03:11 मिनट पर |
मौनी अमावस्या व्रत पूजा विधि
मौनी अमावस्या के दिन सबसे पहले गंगा जी में स्नान कर या घर पर ही स्नान के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करे
और इसके बाद विष्णु जी का ध्यान कर व्रत का संकल्प लेकर विष्णु जी की विधिवत पूजा आराधना कर तुलसी की 108 बार परिक्रमा करे
और अंत में पूजा के बाद दान करना शुभ होता है.
मौनी अमावस्या व्रत का महत्व
मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखने का भी विधान है.
इस व्रत का अर्थ व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों को अपने वश में रखने से है|
कई लोग इस दिन मौन व्रत रखने का प्रण करते हैं.
कुछ लोग एक दिन, कुछ लोग कई दिनों तक मौन व्रत धारण करने का संकल्प लेकर इस व्रत की शुरुआत करते है.
शास्त्रों के अनुसार इस अमावस्या पर व्रत करने से व्यक्ति की दुख-दारिद्र्य दूर होकर उन्हें सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होती है
साथ ही इस दिन पवित्र नदियों में स्नान से विशेष पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.
Also read : आज अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना दूसरी निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस
मौनी अमावस्या–