टीम इंडिया के अनुभवी और स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक विकेट लेते ही अश्विन दिग्गज अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन के क्लब में शामिल हो गए।
![Anil kumble]()
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे टेस्ट मैच में अश्विन ने गुरुवार को घरेलू मैदान पर अपना 250वां विकेट लिया,
उन्होंने कप्तान मोमिनुल हक को अपना शिकार बनाया।
इसी के साथ वे अब यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
घरेलू मैदान पर 250 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले 350 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं,
जबकि दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 265 विकेट चटकाए हैं।
इतना ही नहीं घरेलू जमीन पर सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट चटकाने वाले अश्विन अब तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे हैं,
उन्होंने मात्र 40 मैच में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के दिग्गज अनिल कुंबले हैं,
उन्होंने 41 मैचों में यह सफ़र पूरा किया था।
अब अश्विन ने अपने 42वें मैच में ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
![Murlidharan]()
बता दें कि टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों में अश्विन 357 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं।
Also read : चाचा का हाल जानने सैफई पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

घरेलू मैदान पर 250 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले 350 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं,
