कमलेश तिवारी हत्याकांड: हुआ चौंकाने वाला खुलासा कातिल शेख अशफाक को लेकर
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के दोनों आरोपियों शेख
अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान को गुजरात एटीएस ने मंगलवार को राजस्थान-गुजरात सीमा पर शामलाजी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।![Ashfak ali]()
पुलिस ने दावा किया कि दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया है
कि उन्होंने कमलेश की नृशंस हत्या की। कमलेश ने कुछ साल पहले जो विवादित बयान दिया था,
उसी के चलते उसकी हत्या की।
वहीं, आरोपियों को लेकर रोजाना कोई न कोई खुलासा हो रहा है।
इस बार अशफाक को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है
कि अशफाक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है, तफ्तीश में जुटे अधिकारी भी यह जानकर सकते हैं।
आपको बता दें कि कमलेश तिवारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से गला रेतने वाला शेख अशफाक हुसैन एक प्रतिष्ठित कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था।
फर्रुखाबाद : सदर विधायक के आवास से कुछ दूर बम धमाका मे बच्ची घायल, मकानों के खिड़की दरवाजे टूटे

