फर्रुखाबाद : सदर विधायक के आवास से कुछ दूर बम धमाका मे बच्ची घायल, मकानों के खिड़की दरवाजे टूटे
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। फर्रुखाबाद जिले में बम धमाका हुआ है।
जिसमें एक बच्ची घायल हो गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
फर्रुखाबाद जिले के मोहल्ला सेनापति में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के आवास से करीब सौ मीटर की दूर जवहार लाल
और विपिन वर्मा के मकान के बाहर सुबह 7.50 बजे बम धमाका हो गया।
धमका इतना तेज था कि आसपास के कई घरों के खिड़क दरवाजे टूट गए।
घरों के बाहर और मंदिर में लगे एलईडी बल्ब टूट कर गिर गए।
कुछ मकानों की टाइल्स उखड़ गई। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
also read : 23 सितम्बर 2019 राशिफल Aaj ka Rashifal