टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार 24 घंटे बाद उतरा नीचे, अधिकारियों ने ली राहत की सांस
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र मे जॉगर्स पार्क के पास पानी की टंकी पर कल से चढ़े सात लोगो को प्रशसन की कड़ी मेहनत के बाद नीचे उतार लिया गया। हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी, DM हरदोई व लखनऊ पुलिस मलिहाबाद सीओ मो कासिम और काकोरी पुलिस के प्रयास से सभी लोगों को टंकी से उतारने मे सफल मिली।
इससे पहले शुक्रवार सुबह हरदोई के अधिवक्ता विनय प्रताप सिंह पत्नी राधा व परिवार के सात सदस्यों को लेकर जॉगर्स पार्क के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। शुक्रवार को 11 बजे हरदोई से आकर दुबग्गा में जॉगर्स पार्क के पास स्थित बनी पानी की टंकी पर परिवार सहित चढ़े वकील पूरी रात टंकी से नीचे नहीं उतरा।
रात भर हरदोई एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ मौजूद रहे। विशेष दस्ता भी टंकी से उतारने में नाकाम रहा। अधिकारी रात भर मान मनौव्वल करते रहे लेकिन परिवार नहीं माना। शनिवार को हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसपी आलोक प्रियदर्शी, लखनऊ एडीएम प्रशासन प्रकाश गुप्ता, एसपी ग्रामीण विक्रांत बीर सिंह, पुलिस फोर्स सहित फायर बिग्रेड एम्बुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद।
अधिवक्ता ने हरदोई के जमीन के विवाद में पौने चार साल पहले भाई विवेक सिंह के अपहरण के मामले में कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए वहां के एसपी और डीएम के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने टंकी पर चढ़ने का प्रयास किया तो अधिवक्ता ने साथ लाई पेट्रोल की बोतल शरीर पर उड़ेलकर आग लगाने की धमकी दी। अधिकारियों ने हरदोई के डीएम से फोन पर बात कराने की कोशिश की, लेकिन अधिवक्ता नहीं माने।
मुख्यमंत्री या डीजीपी के अलावा किसी से भी बात करने से इनकार करते हुए शनिवार सुबह पूरे परिवार ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की धमकी दी। जानकारी पाकर हरदोई के एएसपी ज्ञानंजय सिंह और सीओ संडीला अमित कुमार श्रीवास्तव भी उन्हें मनाने काकोरी पहुंच गए। देर रात तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अधिवक्ता व उनके परिवारीजनों को टंकी से सुरक्षित उतारने का प्रयास कर रहे थे।