कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक ने तरयासुजान थाने का औचक निरीक्षण किया

0
कुशीनगर। अचानक तरयासुजान थाने में पहुंचे पुलिस अधीक्षक जांच करने थाने की पुलिस कर्मियों देख पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को तरयासुजान थाने में देख कर थाने में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस अधीक्षक ने मालखाने सहित रजिस्टर की औचक निरीक्षण किया। और माल खाने सहित रजिस्टर को जांच करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक कप्तान कुशीनगर ने कहा कि

पुलिस अधीक्षक ने

किसी भी कमियो को देख बर्दाश्त नहीं किया जायेगा पुलिस कर्मियों में इस तरह आगमन को देखकर अफरा तफरी मच गई।
मालखाने सहित रजिस्टर की जांच करने की साथ पुलिस अधीक्षक कप्तान कुशीनगर ने कहा कि किसी भी सूरत में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक को थाने में आने की कोई सूचना नहीं थी जिससे सब सामान्य था पुलिसकर्मियों ने आगमन को लेकर अफरा-तफरी मच गई।
इन सबसे अलग पुलिस अधीक्षक ने थाने पर पहुंच कर मालखाने सहित रजिस्टरो को जांच किया और
माल खाने में रखें माल की जानकारी ली मालखाने व थाने के महत्वपूर्ण कागजात देखने के बाद थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त लहजे में कहा कि
किसी भी सुरत में अपराध व अपराधियों के साथ कोई रियायत न हो अन्यथा ऐसा करने वालों को परिणाम भुगतने को तैयार रहें वर्ना सख्त कार्रवाई होगी
प्रेम चन्द्र खरवार (ब्युरो कुशीनगर)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More