देवरिया: मेहरौना बार्डर पार होते ही फिर पकड़ी गयी एक ट्रक शराब

0
देवरिया पुलिस अधीक्षक श्री पति मिश्र ने लगा रखी है अतिरिक्त फ़ोर्स
लार(देवरिया) लार मेहरौना बीती रात लगभग ढाई बजे बिहार बार्डर पर फिर पकड़ी गयी एक ट्रक अंग्रेजी शराब। इसी के साथ फिर सवाल खड़े हुए कि
जिस बार्डर पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त फ़ोर्स लगा दी शराब पकड़ने को वे भी फेल हैं। मेहरौनाघाट बिहार बार्डर पर तैनात पुलिस का कोई नेटवर्क नहीं है, जबकि
उससे महज 100 मीटर की दूरी पर तैनात गुठनी विहार पुलिस का नेटवर्क मजबूत है।

मेहरौना बार्डर पार

बीती रात करीब ढाई बजे एक डीसीएम जिसका नंबर उत्तराखंड 18 सीए 4024 है मेहरौनाघाट पुल पार कर ज्यो ही विहार गुठनी थाने के सिरकलपुर चेक पोस्ट पर पहुंची वहां तैनात एसआई हरिवंश यादव व
पांच कांस्टेबल शत्रुघन ओझा, नगेंद्र कुमार यादव, दिनेश कुमार साह ,अभिषेक कुमार उपाध्याय, मंजय कुमार यादव ने ट्रक को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने ट्रक पर पशुओं का चारा लदने की बात कही।
जब गुठनी पुलिस ने कड़ाई की तो चालक ने सच उगल दिया। ट्रक में 300 पेटी अरुणांचल निर्मित क्रेजी रोमियो शराब थी। चालक सहित ट्रक को गुठनी थाने ले जाया गया।
चालक सुन्दर पुत्र किशन जो हरियाणा का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बिहार बार्डर के लार थाने के मेहरौना पुलिस चौकी के दो सिपाही राजेश सिंह व रवि शंकर पाण्डेय शराब सहित ट्रक पकड़े लेकिन उनके हाथ से चालक फिसल गया तो
कप्तान साहब ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। बिहार बार्डर पर पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने शराब की तस्करी रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात किये हैं।
बीती रात उपनिरीक्षक रंजय कुमार, का सत्यपाल यादव, का शिवचन्द कुमार व होमगार्ड अर्जुन चौहान बार्डर पर वाहन चेकिंग के लिए लगे थे। कप्तान ने सख्त आदेश दे रखा है कि
जिसके ड्यूटी समय में शराब पार हो गयी उनपर दंडात्मक कार्रवाई होगी। जिनकी ड्यूटी लगी थी वे सो गए थे और इसी बीच शराब लदी ट्रक बिहार में चली गयी।
सवाल यह भी उठ रहा कि जिनकी ड्यूटी में ट्रक भरी शराब पार हुई उनपर कब कार्रवाई होगी।
इस सम्बन्ध में जब देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र से बात करने के लिए अमर भारती से रामकुमार सिंह ने उनके सीयूजी नम्बर पर फोन किया गया तो
किसी दूसरे पुलिस अधिकारी ने फोन उठाया और कहा कि कप्तान साहब से बात कल हो पाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More