वायरल स्टंट वीडियो में की ओर रेसिंग और खतरनाक करतब, पुलिस ने 5 युवकों को पकड़ा, चार गाड़ियां जब्त

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक कार स्टंट की पोल खोल दी है। ITO से सराय काले खां की ओर रिंग रोड पर चार-पांच गाड़ियों में सवार युवक हाई स्पीड पर जिगजैग ड्राइविंग कर रहे थे, सनरूफ से बाहर निकलकर चिल्ला रहे थे और ट्रैफिक को खतरे में डाल रहे थे। वीडियो सामने आते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और महज एक दिन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चार अपराधी वाहन जब्त कर लिए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 27 दिसंबर को एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें 26 दिसंबर की रात करीब 10:44 बजे रिकॉर्ड यह वीडियो था। गाड़ियां ITO चौक से सराय काले खां और नोएडा की ओर जा रही थीं। सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IP एस्टेट थाने में धारा 281/125/3(5) बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की 177/184 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

जांच में तेजी लाते हुए 28 दिसंबर को पांच आरोपियों को पकड़ा गया और चार गाड़ियां बरामद की गईं। गिरफ्तार आरोपी ओखला इलाके के रहने वाले हैं। इनमें अल्मास अरशद (20), सरफराज (26), मोहम्मद इमरान कुरेशी (23), मोहम्मद शब्बीर (23) और साद अब्दुल्लाह (22) शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More