राष्ट्रीय जजमेंट
सपा नेता आजम खान के खिलाफ दर्ज क्वालिटी बार की जमीन कब्जाने के मामले में चार जनवरी को आरोप तय हो सकते हैं। दरअसल, 21 नवंबर 2019 को तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंग राज सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि आजम खान ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार की 302 वर्ग मीटर जगह अपनी पत्नी को 1200 रुपये किराये पर दिलवा दी थी। बाद में इसमें आजम खान के बेटे को भी सह किरायेदार के रूप में दर्शा दिया गया था। यह केस भी रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में ही विचाराधीन है। अब चार जनवरी को सुनवाई होगी।
16 साल की लड़की किडनैप,
हाथ बांध कर लगाई इंस्टाग्राम पर फोटो
: रायबरेली पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला आठ घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में से एक साहिल मौर्या और किशोरी एक-दूसरे को पिछले डेढ़ साल से जानते हैं। मामला भदोखर थाना इलाके के बेला गुसीसी का है। यहां रहने वाले अधिवक्ता निरंजन कुमार पाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है। किशोरी की कुर्सी पर बेहोशी की हालत में बैठी फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई और धमकी दी गई कि उसका शव कल सई नदी में मिलेगा। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ घंटे के भीतर किशोरी को ऊंचाहर थाना इलाके में एक होटल से बरामद कर लिया।
: इंस्टाग्राम पर फोटो क्यों भेजी
पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल और किशोरी की पहले से जन पहचान है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि अपहरणकर्ता और किशोरी के पूर्व परिचित ने इंस्टाग्राम पर फोटो क्यों भेजी थी। इधर परिजनों ने त्वरित कार्रवाई के बाद किशोरी की सकुशल बरामदगी पर पुलिस को धन्यवाद कहा है। साथ ही सीएम योगी के शासन में पुलिस की कार्रवाई को सराहा।
पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित
रायबरेली सेंट्रल बार के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। बताया कि कल सिविल कोर्ट के अधिवक्ता निरंजन पाल की नाबालिग बेटी को घर से अगवा हो गई थी। इस बात को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने महज 8 घंटे के अंदर अगवा किशोरी को सकुशल बरामद करने के साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस मामले की जांच कर रही
रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की को ऊंचाहार के एक होटल से बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.