करोल बाग में ‘स्पेशल-26’ स्टाइल 1 किलो सोने की लूट, 1200 किमी के पीछा के बाद दिल्ली पुलिस ने पकड़े 5 शातिर, सरकारी कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘स्पेशल-26’ को सच कर दिखाने वाले अपराधियों के एक गिरोह ने करोल बाग में ज्वेलरी वर्कशॉप पर फर्जी इनकम टैक्स और दिल्ली पुलिस की रेड डालकर करीब 1 किलो 1 ग्राम सोना लूट लिया। लेकिन दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ और प्रसाद नगर थाने की संयुक्त टीम ने 72 घंटे में 1200 किलोमीटर से ज्यादा की रेस लगाकर दिल्ली और हरियाणा के 9 शहरों में छापेमारी की और गिरोह के 5 शातिरों को धर दबोचा।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी रिषि कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को करोल बाग की गली नंबर-4, देव नगर में एक ज्वेलरी बनाने की वर्कशॉप पर दोपहर के समय 5 लोग पहुंचे। इनमें से एक शख्स दिल्ली पुलिस की एसआई की फर्जी वर्दी में था, जबकि बाकी चार ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। सभी ने दुकानदार और कर्मचारियों के मोबाइल छीन लिए, तलाशी का ड्रामा किया और 1 किलो 1 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। घटना के तुरंत बाद थाना प्रसाद नगर में धारा 318(4)/319(2)/305/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी करोल बाग आशीष कुमार और एसीपी ऑपरेशंस सुलेक्षा जगरवार के निर्देश पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार (स्पेशल स्टाफ) और इंस्पेक्टर विकास दाबास (प्रसाद नगर) की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरी का सहारा लिया। आरोपियों की तीन गाड़ियां (ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर और स्विफ्ट डिजायर) हरियाणा नंबर की निकलीं।

2 दिसंबर को सबसे पहले मुख्य सरगना संदीप (30) को बहादुरगढ़ से पकड़ा गया, जो खुद को मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग में OSD बताता था। उसके बाद रोहतक से राकेश शर्मा उर्फ केशा, हिसार के हांसी से शामिंदर पाल उर्फ सनी और लवप्रीत उर्फ काका तथा दिल्ली से सरकारी कर्मचारी परविंदर को गिरफ्तार किया गया। परविंदर ही इस लूट का असली मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने 435.03 ग्राम चोरी का सोना, 3.97 लाख रुपए नकद, तीनों लग्जरी गाड़ियां, फर्जी दिल्ली पुलिस के 5 आई-कार्ड व लैन्यार्ड और वारदात में पहने कपड़े बरामद कर लिए।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि करोल बाग में काम करने वाला अकरम (फरार) ने लोकेशन दी थी। परविंदर और संदीप ने फिल्म ‘स्पेशल-26’ से प्रेरित होकर पूरी साजिश रची थी। बाकी 428 ग्राम सोना बेचा जा चुका है, उसकी बरामदगी और तीन फरार आरोपियों अकरम, सुरेश उर्फ जम्माल व नवीन उर्फ काला की तलाश जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More