राष्ट्रीय जजमेंट
लखनऊ: एफएसडीए की प्रदेशस्तरीय टीम ने मिठाई की नामी दुकानों के बाद मॉल में चल रहे रेस्तरां और फूड स्टोर में भी जांच तेज कर दी है। इस कड़ी में एफएसडीए की टीमों ने पांच बड़े मॉल में एक साथ छापा मारकर खाद्य पदार्थों के 58 सैंपल लिए। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर लुलु मॉल स्थित लुलु हाइपर मार्केट, गबरू दी चाप और वन अवध सेंटर मॉल का केएफएसी स्टोर बंद करवा दिया। सुधार होने के बाद ही ये स्टोर खुलेंगे।
Comments are closed.