राष्ट्रीय जजमेंट
नोएडा: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में मंगलवार की शाम एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी की आंखें नम कर दीं। गांव के शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी थी, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार लगा हुआ था। तभी एक बस जिसमें सेना के लगभग 50 जवान सवार थे। गांव में आकर रुकी। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। बाद में ये जवान शादी के पंडाल पहुंचे और बेटी का कन्यादान किया। यह भावुक कर देने वाला दृश्य था, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू लिया। इस मौके ने शहादत की महानता और साथियों के अनमोल संबंध को उजागर किया। इस मौके पर गांव में गर्व और भावनाओं की लहर दौड़ गई।
डाबरा गांव के एक युवक ने बताया कि वर्ष 2006 में कश्मीर के बारामूला में आतंकवादी हमले में गांव के शहीद सुरेश सिंह भाटी वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनका बड़ा बेटा भी सेना में है और वर्तमान में कश्मीर के बारामूला में देश सेवा कर रहा है। इस शादी का बारात ग्रेटर नोएडा के ही कासना गांव से आई थी। शादी में शामिल होने के लिए सेना के जवानों को भी परिवार द्वारा निमंत्रण पत्र भेजा गया था। ताकि वे इस खास मौके पर शरीक हो सकें और शहीद के सम्मान में अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकें। इससे शादी में एक और गर्व और भावुकता का माहौल बना हुआ था।
पंजाब से 50 से अधिक सैनिक जब ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी मुस्कान की शादी में कन्यादान करने विवाह स्थल पर पहुंचे, तो परिवार वाले भावुक हो उठे। इस अवसर पर ऐसा लगा कि शहीद सुरेश सिंह खुद अपनी बेटी को आशीर्वाद देने आए हैं। इस शादी का क्षेत्र में बहुत चर्चा रही, क्योंकि यह केवल एक शादी नहीं, बल्कि शहादत और साथी जवानों की निष्ठा का अद्भुत उदाहरण है।
Comments are closed.