फेसबुक की “अंकिता” बनाकर लूटे करोड़ों, क्राइम ब्रांच ने हल्द्वानी से दबोचे चार साइबर ठग, 5.92 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच साइबर सेल ने दुबई बेस्ड अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह को बड़ा झटका देते हुए उत्तराखंड के हल्द्वानी से चार कुख्यात म्यूल अकाउंट संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी देशभर में दर्ज दस साइबर ठगी की शिकायतों से जुड़े थे और इनके जरिए 1.10 करोड़ रुपये से अधिक का फ्रॉड मनी ट्रेस किया गया है, जबकि मुख्य मामले में ठगों ने महज दो महीने में एक ही शिकायतकर्ता से 25.92 लाख रुपये ठग लिए और कुल 5.92 करोड़ रुपये का नेटवर्क खड़ा कर लिया था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि ठग फेसबुक पर “अंकिता अंकु” नाम की फर्जी लड़की बनकर लोगों से दोस्ती करते थे और मुंबई की काल्पनिक NBFC “CBCX ग्लोबल ट्रेडर्स” के नाम पर ऊंचे मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करवाते थे। जैसे ही पैसा अकाउंट में आता, उसे 33 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स में लेयर दर लेयर ट्रांसफर करके तुरंत कैश निकाल लिया जाता था ताकि ट्रेल मिट जाए।

गुप्त सूचना मिलते ही साइबर सेल के इंस्पेक्टर मंजीत कुमार की अगुआई में एसआई परवेश कुमार, एएसआई कंवरपाल, हेड कांस्टेबल विपिन, अनुज, मनीष और विनोद की टीम ने हल्द्वानी में छापेमारी की और चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अनस अंसारी (22), मोहम्मद कैफ (22), अकीब (40) और मोहम्मद दानिश (22) शामिल हैं। दानिश दुबई बेस्ड हैंडलर का मुख्य कोऑर्डिनेटर था जो म्यूल अकाउंट जुटाता और कैश का बंटवारा करता था, जबकि बाकी तीनों कमीशन पर अपने अकाउंट देकर कैश निकालते और हैंडलर तक पहुंचाते थे।

एसीपी साइबर सेल अनिल शर्मा की निगरानी में चली इस कार्रवाई में टीम ने बैंक रिकॉर्ड्स, तकनीकी एनालिसिस और कई राज्यों में छापों के बाद पूरा नेटवर्क उजागर किया। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में कई और म्यूल अकाउंट्स और हैंडलर के नाम सामने आए हैं तथा दुबई बेस्ड मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More