लिंग बदलवा कर भारत में घुसा बांग्लादेशी, दिन में भीख, रात में गंदा धंधा; दिल्ली पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिले की फॉरेनर सेल ने अवैध घुसपैठ के एक अनोखे और चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने महेंद्रा पार्क इलाके से बांग्लादेश के अवैध नागरिक मोहम्मद साजिब उर्फ हीरा खान (28) को गिरफ्तार किया है। यह शख्स पुरुष है, लेकिन लिंग परिवर्तन सर्जरी (GAS) कराकर औरत बन चुका था। साड़ी-सलवार सूट, मेकअप, विग पहनकर और औरतों जैसे हाव-भाव अपनाकर यह दिन में भीख मांगता था और रात में पैराफिलिक यौन गतिविधियों में लिप्त रहता था।

उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को नियमित चेकिंग के दौरान महेंद्रा पार्क में एक संदिग्ध ट्रांसजेंडर व्यक्ति को रोका गया। उसने भारतीय वोटर आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन व्यवहार से शक हुआ। इसके बाद फॉरेनर सेल ने सोशल मीडिया और डिजिटल फुटप्रिंट की गहन जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह व्यक्ति बांग्लादेश का है और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटर कार्ड बनवा रखा है।

24 अक्टूबर को चुनाव कार्यालय AC-30 जनकपुरी को पत्र लिखकर उसका वोटर आईडी रद्द कराया गया। इसके बाद उसकी गतिविधियों पर लगातार गोपनीय निगरानी रखी गई। 19 नवंबर को पक्की खुफिया सूचना मिली कि आरोपी महेंद्रा पार्क क्षेत्र में है। इंस्पेक्टर विपिन कुमार (फॉरेनर सेल) के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और आरोपी को दबोच लिया।

डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपनी बांग्लादेशी नागरिकता कबूल कर ली। उसके मोबाइल में प्रतिबंधित IMO ऐप मिला, साथ ही गैलरी में बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र की फोटो भी बरामद हुई। मूल रूप से बांग्लादेश के भोला जिले के अंडीपुर गांव का रहने वाला यह व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ FRRO के साथ समन्वय कर निर्वासन की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More