जूनियर ट्रंप ने गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ देखा ताजमहल, बोले-अब दोबरा बच्चों के साथ आऊंगा

राष्ट्रीय जजमेंट 

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर गुरुवार को दिनभर वीवीआईपी का जमावाड़ा रहा. सुबह 40 देशों के 126 विशिष्ट अतिथि में शामिल पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं, दोपहर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रंप यानी जूनियर ट्रंप आगरा पहुंचे. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार किया.

इस दौरान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की एडवांस टीम, पुलिस, पर्यटन पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाए रखा. जूनियर ट्रंप ने कहा कि ताजमहल बेहद खूबसूरत है. इसकी खूबसूरती के बारे में पिता से जाना और फोटो से समझा था. यहां आकर जब ताज देखा तो जो सुना से था. उससे भी खूबसूरत है. मैं अब दोबरा अपने बच्चों के साथ ताजमहल देखने आऊंगा.

दिल्ली से बस में आए विदेशी मेहमानः बता दें कि सिटी मॉन्टेसरी स्कूल सोसाइटी की ओर से नई दिल्ली में 26वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिस ऑफ द वर्ल्ड का आयोजित की जा रही है. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. नई दिल्ली से गुरुवार सुबह दस बजे 4 लग्जरी बसों में सवार होकर 40 देशों के 126 विशिष्ट अतिथि आगरा आए. जो शिल्पग्राम पार्किंग से वीवीआईपी पूवी गेट से ताजमहल में पहुंचे. रॉयल गेट से ताजमहल की खूबसूरती देखकर सभी उसमें खो गए.

फोटोसेशन और वीडियोग्राफी कराईः 40 देशों के 126 विशिष्ट अतिथि ने ताजमहल में रॉयल गेट पर खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके साथ ही सेल्फी लीं और अपने मोबाइल में ताजमहल की फोटो कैद कीं. इसके बाद सेंट्रल टैंक और डायना सीट पर बैठ कर फोटोग्राफी कराई. ताजमहल के इतिहास, उसकी पच्चीकारी, मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी जानी. हर एंगल से ताजमहल देखा. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि ने एएसआई से ताजमहल के संरक्षण के बारे में जानकारी ली.
लंच करके ताजमहल पहुंचे जूनियर ट्रंपः डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. खेरिया एयरपोर्ट से शिल्पग्राम के पास स्थित फाइव स्टार होटल में पहुंचे. जहां पर कोहिनूर सुइट में रुके और अपने दोस्त और गर्लफ्रेंड के साथ लंच किया. इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे गोल्फ कार्ट से ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी गेट पहुंचे. सुरक्षा घेरा में ताजमहल में एंट्री की. इस दौरान सुरक्षा में लगी पुलिस और अमेरिकी एडवांस टीम ने मोबाइल बंद करा दिए. रॉयल गेट से जूनियर ट्रंप ने ताजमहल देखा रॉयल गेट पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.

डायना सीट पर बैठकर खिंचाई फोटोः जूनियर ट्रंप अपनी गर्लफेंड और दोस्तों के साथ सेंट्रल टैंक पर ताजमहल को निहारते हुए पहुंचे. जहां पर डायना सीट पर बैठकर खूब फोटोसेशन कराया. सेल्फी ली. इतना ही रोमांटिक अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड को किस किया. इस दौरान जूनियर ट्रंप और उनके दोस्तों ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला, पच्चीकारी, सरंक्षण और मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत के बारे में सवाल किए. पूछा कि ताजमहल के निर्माण के लिए कहां से कारीगर और मार्बल आया था. ताजमहल के मुख्य मकबरे पर मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रें देखीं. करीब चार बजे ताजमहल से जूनियर ट्रंप और उनके दोस्त बाहर आए. उन्होंने ताजमहल के बाहर आने पर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. ताजमहल से होटल पहुंचे और वहां से खेरिया एयरपोर्ट से विशेष विमान से चले गए. सीनियर टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह ने बताया कि जूनियर ट्रंप, उनकी गर्लफ्रेंड और दोस्तों ने ताजमहल का दीदार किया. जूनियर ट्रंप और उनकी गर्लफ्रेंड ने ताजमहल के बारे में तमाम सवाल किए. उन्होंने कहा कि जो सुना था और फोटो में देखा तो उससे भी अधिक ताजमहल खूब सूरत है. अब मैं अपने बच्चों के साथ ताजमहल देखने आऊंगा.

2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने देखा था ताजः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार किया था. डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी 2020 को आगरा पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कुशनर के साथ आए थे. एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक 14 किलोमीटर के मार्ग पर उनका भव्य स्वागत हुआ था. ताजमहल में उन्होंने फोटो सेशन कराया था. इसके बाद विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था- इमारत भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है. तब सीनियर टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह ने ही उन्हें ताजमहल की विजिट कराई थी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More