वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने संकटमोचन मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद योगी गढ़वा घाट पर पहुंचे और वहां महंत से मुलााकत की।
वहां उन्होंने गायों को गुड़ और केला खिलाया। मीडिया से बातचीत के दौरान योगी ने कहा कि बहुत दिनों से मंदिर आकर दर्शन की इच्छा थी जो अब पूरी हुई।
बीते तीन दिनों में योगी का यह तीसरा मंदिर दर्शन है। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में हनुमान सेतु, बुधवार को अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए थे। शाम के समय उन्होंने सरयू तट पर गंगा आरती भी की थी। विवादित बयान के चलते चुनाव आयोग ने योगी पर 72 घंटे प्रचार न करने का प्रतिबंध लगाया है।
संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करने के बाद मंदिर की परिक्रमा भी की। इस दौरान भाजपा और उनके समर्थकों द्वारा ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया गया। योगी ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इससे पहले मंगलवार को योगी ने कहा था कि आयोग उन्हें हनुमान जी से दूर नहीं कर सकता।