आम आदमी पार्टी की ‘रोजगार दो- सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा, तीसरे दिन भी उमड़ा जनसैलाब, क्या बोले संजय सिंह

राष्ट्रीय जजमेंट 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी की “रोज़गार दो- सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा शुक्रवार को तीसरे दिन भी जनता का जबरदस्त समर्थन मिला। आप यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा अयोध्या के बीकापुर से शुरू होकर खजुरहट होते हुए सुल्तानपुर के कूरेभार पहुंची। जहां पर सैंकड़ों लोगों ने पदयात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत किया।

वहीं, रास्ते भर युवाओं, वकीलों, महिलाओं और बुजुर्गों ने पदयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई और लोग “रोज़गार दो- सामाजिक न्याय दो” के नारे लगाते हुए शामिल हुए। राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में यह पदयात्रा धीरे-धीरे जनआंदोलन का रूप ले रही है। यह 13 दिन की करीब 200 किलोमीटर लंबी पदयात्रा अयोध्या से सुल्तानपुर, अमेठी होते हुए प्रयागराज तक जाएगी।
शहाबुद्दीन वाले ‘तेवर’ में दिख रहे ओसामा! सिवान में काफी लंबे समय बाद टूटा परिवार का सियासी वनवास
आधी रात में पूर्वजों के माेक्ष के लिए प्रार्थना, फिर दोनों बेटों को मार डाला, गुजरात में महिला की हरकत से कांपे लोग
मासूम को फोन में दिखाई गंदी वीडियो, फिर दुष्कर्म के बाद मार डाला था, दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई ये सजा
संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित समाज को उनका हक दिलाने और युवाओं को रोजगार देने की मांग के लिए निकली है। उन्होंने कहा कि यूपी में जातीय भेदभाव, असमानता और भ्रष्टाचार ने गरीबों और युवाओं की जिंदगी मुश्किल बना दी है। उन्होंने कहा, “रामराज्य तभी आएगा जब हर व्यक्ति को समान अवसर और हर हाथ को काम मिलेगा। बिना रोजगार और न्याय के समाज आगे नहीं बढ़ सकता।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी के नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं। सरकार केवल वादे कर रही है, लेकिन रोजगार देने की नीयत नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रमुख विभागों में स्वीकृत पदों और रिक्तियों के बीच बड़ा अंतर साफ दिखाई देता है। शिक्षा विभाग में जहां स्वीकृत पद 5 लाख से अधिक हैं, वहीं लगभग 2 लाख से ज्यादा पद अभी भी खाली पड़े हैं। स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग में 1.5 लाख स्वीकृत पदों के मुकाबले लगभग 50 हजार पद रिक्त हैं। पुलिस और सुरक्षा विभाग में 4 लाख स्वीकृत पद मौजूद हैं, पर इनमें लगभग 1 लाख से अधिक पद खाली बताए जाते हैं। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने सड़क पर उतरकर युवाओं की लड़ाई शुरू की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More