4 बच्‍चों संग यमुना में कूदा सलमान, बीवी 5 बार प्रेमी संग भाग चुकी थी, खुशनुमा की बेवफाई का किस्‍सा

राष्ट्रीय जजमेंट

शामली: यूपी के कैराना कस्बे में रहने वाले 38 वर्षीय सलमान की कहानी सुनकर हर किसी की रूह कांप गई। सलमान की पत्नी खुशनुमा ने पिछले सात महीनों में अपने प्रेमी संग पांच बार घर छोड़ा। हर बार कुछ दिन बाद लौट आती। सलमान समझाता, चुप रहता, बच्चों के भविष्य के लिए सब सहता। मगर जब पांचवीं बार पत्नी घर छोड़कर गई तो उसके सब्र का बांध टूट गया। पुलिस ने पारिवारिक मामला बताकर जब पल्ला झाड़ा तो मजबूर होकर सलमान ने चारों बच्चों सहित दर्दनाक मौत को गले लगा लिया।3 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे सलमान अपनी चार संतान बेटी महक (12), शिफा (5), बेटा आयान (3) और आठ महीने की इनायशा को लेकर यमुना नदी के पुराने पुल पर पहुंचा। पहले उसने दो बच्चों को नदी में फेंका और फिर बाकी दो को गोद में लेकर खुद भी कूद गया। यह पुल पहले से ही जर्जर था और प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर इसे बंद कर रखा था, लेकिन सलमान उन्हें पार कर उस जगह तक पहुंचा, जहां साइड वॉल टूटी हुई थी।
मर तो सकता हूं, इसे छोड़ नहीं सकता’
कूदने से पहले सलमान ने अपनी बहन गुलिस्तां को तीन वीडियो भेजे। इन वीडियो में वह पत्नी और उसके प्रेमी समेत कई लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा था। पहले वीडियो में वह अपनी बेटी महक को संबोधित कर कहता है बेटा, हम सब मर जाएंगे। हमारी मौत की जिम्मेदारी तेरी अम्मी है। दूसरे वीडियो में सलमान का दर्द फूट पड़ा। उसने कहा कि इस औरत ने सात महीने से मेरी जिंदगी तबाह कर रखी है। न सरकार से उम्मीद है, न कानून से। इसलिए मैंने पांच जिंदगी खतरे में डाली हैं। तीसरे वीडियो में वह पिता से माफी मांगते हुए कहता है अगर मुझसे गलती हो रही हो, तो माफ कर देना। अब मैं बस इस दुनिया से जा रहा हूं।

परिवार में सन्नाटा, रिश्तेदारों की बेबसी
सलमान के पिता शफीक यमुना ब्रिज के नीचे पेड़ तले बैठकर रो रहे थे। दिल के मरीज होने के कारण किसी ने उन्हें ज्यादा कुछ बताने नहीं दिया। रिश्तेदारों का कहना था कि सलमान ने कभी किसी से खुलकर अपनी पत्नी के अफेयर की चर्चा नहीं की। शायद वह मानता था कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा। सलमान के चाचा जमील कहते हैं हमने कई बार पूछा, पर भतीजे ने कुछ नहीं बताया। अगर बताता तो हम मदद करते। उसने तलाक देने या दूसरी शादी करने के प्रस्ताव भी ठुकरा दिया। कहता था ‘मर तो सकता हूं, इसे छोड़ नहीं सकता’।
12 किलोमीटर दूर मिली बेटी की लाश
4 अक्टूबर की सुबह जब सलमान की बहन ने वीडियो देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस, पीएसी और गोताखोरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अब तक सिर्फ सबसे बड़ी बेटी महक का शव यमुना ब्रिज से 12 किलोमीटर दूर मिला है। बाकी तीन बच्चों और सलमान की तलाश जारी है। नदी की गहराई 30-35 फुट है और बहाव तेज, इसलिए आशंका है कि शव दूर बह गए होंगे।
केवल 100 मीटर दूर थी पुलिस चौकी
घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर यमुना ब्रिज पुलिस चौकी है। एक सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि 3 अक्टूबर को पूरे दिन दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन था। हम शाम तक वहीं थे। न तो किसी ने हमें बताया, न हमने ऐसी घटना होते देखी। लेकिन 4 अक्टूबर को परिजनों द्वारा हमे सूचना मिली थी।
रिश्तेदारों ने किए खुलासे
खुशनुमा का प्रेमी मुजफ्फरनगर के जौला गांव का रहने वाला है। उसकी बहन कैराना में रहती है। वहीं आना-जाना करने के दौरान उसका अफेयर शुरू हुआ। खुशनुमा बार-बार उसी प्रेमी के साथ फरार होती रही। परिजन कहते हैं हमने उसे कई बार समझाया। यहां तक कि कहा कि पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जाए या रिश्ता खत्म करे, मगर वह नहीं मानी।
खुशनुमा और प्रेमी पर मुकदमा
सलमान के पिता शफीक ने पुलिस को तहरीर देकर बहू खुशनुमा, उसके प्रेमी और चार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में कहा गया है कि खुशनुमा का कई लोगों से संबंध था और अंजुम नामक महिला उसे आरोपियों के संपर्क में लाती थी। खुशनुमा और आरोपी सलमान को झूठे मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देते थे।
सलमान का आखिरी संदेश: आगे कोई ऐसा न करे
सलमान ने वीडियो में कहा कि मैंने यह जुल्म इसलिए किया, ताकि आगे कोई और ऐसा न करे। इस औरत ने मेरा दिन-रात का जीना हराम कर रखा है। इस कदम को उठाने के लिए इतना मजबूर हुआ कि अपने चार मासूम बच्चों को साथ लेकर मौत को गले लगा रहा हूं।

सलमान ने समाज और कानून पर भी उठाए सवाल
सलमान ने कहा कि मेरा मामला एक पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि रिश्तों में टूटन, कानूनी पेचीदगियां, समाज का डर और बच्चों के भविष्य की चिता थी। इस अब बातों ने मुझे इस अंधे मोड़ तक ला खड़ा कर दिया था। वही परिवार के लोग कह रहे है कि अगर पुलिस समय रहते सलमान का दर्द जन लेती तो आज पांच जिंदी जीवित होती।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More