आई लव मोहम्मद पोस्टर दिखाया तो टांगें तोड़ दी, ये तो नफरत है… योगी सरकार पर भड़के इमरान मसूद

राष्ट्रीय जजमेंट

लखनऊ: बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल ने यूपी की राजनीति को गरमा दिया है। आई लव मोहम्मद को लेकर हुई इस हिंसा में पुलिस के लाठीचार्ज से बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। 80 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा जा चुका है। बुलडोजर कार्रवाई भी जारी है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस पर जोरदार हमला बोल दिया है। इमरान मसूद ने कहा कि कांवड़ पर जो उत्पात मचाया था, उन्हें तो हाथ भी नहीं लगाया। लेकिन आई लव मोहम्मद का पोस्टर दिखाया तो टांगे तोड़ दी गई। ये तो नफरत है।सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने मोहब्बत का पैगाम पूरी दुनिया में दिया है। उन्होंने मोहब्बत और बराबरी की बात की है। कांग्रेस सांसद ने सरकार से सवाल किया कि हम भी कांवड़ियों का सम्मान करते हैं, लेकिन जो लोग उत्पात मचा रहे थे, उनके खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की? होटलों में तोड़फोड़ की, सब कुछ बर्बाद कर दिया, फिर भी आपने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया। फतेहपुर में दरगाह तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न उनकी टांगें तोड़ी गईं, न उन पर गोली चली। अगर कोई आई लव मुहम्मद का पोस्टर लेकर खड़ा हो गया, तो उस पर आपने सारी कार्रवाई कर दी।बरेली का पीडीए जाग चुका है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी ने भी बरेली में चल रहे एक्‍शन पर पलटवार किया है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद घटी घटना के बाद निदोषों की धरपकड़ के साथ कई मकानों-दुकानों पर बुलडोजर चला है। सरकार को एक बात समझ लेनी चाहिए कि वह बरेली की जनता पर अपना दमनचक्र चलाकर कुछ हासिल नहीं कर पाएगी। पीडीए जाग चुका है।
विपक्ष को मरहम लगाने से रोका जा रहा: कांग्रेस कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जिस तरह से आई लव मोहम्मद के नाम पर नफरत पैदा की गई थी, वह एक अक्षम्य अपराध है। जब विपक्ष लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहता है तो उन्हें भी रोका जा रहा है। बता दें कि इस घटना के बाद मौलाना तौकीर रजा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके करीबियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पांच रिश्‍तेदारों पर बिजली चोरी का आरोप लगा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More