क्राइम पेट्रोल की शौकीन इंटर पास स्‍वाति, 9वीं तक पढ़ा मनोज, हद से गुजर गए Gen Z की ‘खूनी प्रेमकथा’

राष्ट्रीय जजमेंट

मुरादाबाद: बेटों की तरह बेटियां भी ‘कपूत’ निकल जाती हैं। मुरादाबाद के गुरैठा गांव में रहने वाली स्‍वाति अपने प्रेमी मनोज से शादी करने के लिए पूरे परिवार को खत्‍म करने पर आमादा थी। वह झूठे मुकदमे में पिता और भाइयों को जेल तक भिजवाने के लिए तैयार हो गई। नौंवी पास मनोज ने भाई मंजीत संग मिलकर एक बेकसूर पेंटर योगेश की हत्‍या कर दी। इसका इल्‍लाम स्‍वाति के पिता और भाइयों पर लगा दिया। जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में प्रेम, धोखे और साजिश का पेचीदा जाल सामने आया है। पुलिस ने मनोज, स्वाति और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया है।पेंटर योगेश भी गुरैठा गांव का रहने वाला था। बीते 17 सितंबर की रात 21 साल की योगेश की हत्या के बाद मनोज ने नया सिम खरीदा और स्वाति से वॉट्सऐप कॉल पर बात की। इंटर तक पढ़ी स्वाति बदायूं निवासी मनोज को हर हाल में पाना चाहती थी। पेंटर की हत्या करने के बाद मनोज ने उसके फोन से पुलिस को फोन किया। बताया कि स्‍वाति के पिता शोभराम, दो भाई कपिल और गौरव ने उसको जमकर पीटा है। इसके बाद फोन कट गया।वॉट्सएप पर दर्जनों बार हुई बातचीत18 सितंबर को सुबह पुलिस को पाकबड़ा के मौढ़ा तैय्या के पास कब्रिस्तान में योगेश का शव पड़ा मिला। कॉल रिकॉर्डिंग से पता चल गया कि पुलिस को फोन करने वाली आवाज योगेश की नहीं थी। पुलिस को मनोज और स्‍वाति की लव स्‍टोरी के बारे में पता चला। इसके बाद गुत्‍थी सुलझती चली गई। मनोज गुरैठा गांव में ही सैलून चलाता है। योगेश का शव मिलने के बाद पुलिस शोभाराम और उसके बेटों को पकड़ कर थाने ले गई तो स्वाति ने मनोज को वॉट्सऐप कॉल कर इसकी जानकारी दे दी थी।परिवार खत्‍म करने पर आमादा थी ज्‍योति
दोनों के बीच दर्जन भर से ज्यादा बार वॉट्सऐप पर बातचीत हुई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद शोभाराम और उसके बेटों को छोड़ दिया है। पूरा परिवार बेटी की करतूत की वजह से अपने ही घर में कैद हो गया है। पुलिस ने दावा किया स्वाति की प्लानिंग इससे भी आगे तक थी। योगेश की हत्या में अगर उसके भाई और पिता जेल नहीं जाते तो वह दोबारा परिवार को खत्म करने का प्रयास करती।
क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया पूरा प्‍लान
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि स्‍वाति और मनोज टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखने के शौकीन थे। इससे प्रभावित होकर दोनों ने ऐसा प्‍लान बनाया ताकि उनकी शादी में बाधा ना आए। मनोज ने स्वाति को बताया कि किसी व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसका इल्‍जाम पिता-भाइयों को लगाकर जेल भिजवा देंगे। प्रेम में अंधी स्वाति राजी हो गई थी।
एनकाउंटर में मनोज के पैर में लगी गोली
हत्‍याकांड का पर्दाफाश होने के बाद रविवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मनोज और उसके ममेरे भाई मंजीत को गिरफ्तार कर लिया। मनोज के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने स्वाति को भी गिरफ्तार कर लिया।
परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर प्रेमी को घर बुलाती थी स्‍वाति
स्‍वाति ने बताया कि वह खाने में नींद की गोलियां मिलाकर परिवार को सुला देती थी। इसके बाद वह मनोज को अपने घर बुलाकर उससे बातचीत करती थी। कुछ दिन से परिवार के लोगों को शक होने लगा था। इस कारण मनोज और स्वाति की बात नहीं हो पा रही थी।
शराब में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी
वहीं, मंजीत ने पुलिस को बताया है कि वह 17 सितंबर की सुबह से हत्याकांड को अंजाम देने की फिराक में थे। उसी दिन शाम को उन्‍हें पेंटर योगेश दिखाई दिया। मनोज ने साइकिल से जा रहे योगेश को रोक लिया। दोनों ने योगेश को शराब पिलाने का झांसा देकर रोक लिया। मनोज ने योगेश की शराब के पैग में 6-7 नींद की गोलियां डाल दीं जिससे योगेश नशे में हो गया था। फिर योगेश को कब्रिस्‍तान लेकर गए। मनोज ने योगेश को जमीन पर गिरा दिया और उसके ऊपर बैठ गया। योगेश के हाथ दबा लिए और मंजीत ने ईंट से उसके सिर पर हमला किया। इसके बाद मनोज ने भी योगेश के सिर पर हमला किया और उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More