स्‍कूल में प्‍लेट धोने लगे DM, जानिए कौन हैं आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह जिन्‍होंने नकली बिसलरी पर बुलडोजर चलवाया

राष्ट्रीय जजमेंट

कानपुर: उत्तर प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी सख्ती, त्वरित निर्णय क्षमता और जनकल्याणकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वह कानपुर के डीएम हैं। जितेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक स्‍कूल में अपने बर्तन धोते नज़र आ रहे है।असल में नवरात्रि के पावन मौके पर GGIC कालेज की कक्षा 9 से 12 तक की सैकड़ो छात्राओं के लिए निःशुल्क मिड-डे-मील योजना का शुभारंभ डीएम ने किया था। प्रदेश के इतिहास में पहली बार मिशन शक्ति 💃 के अंतर्गत यह इंतेजाम कलेक्टर की तरफ से किया गया है ताकि उच्च कक्षाओं की छात्राओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसी मौक़े पर जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ भोजन किया और अपना जूठे बर्तन लेकर उठे और जहां सभी बच्‍चे बर्तन धो रहे थे वहीं धोने लगे। हालांकि और लोगों ने उन्‍हें रोका भी। है तो यह साधारण सा ही शिष्‍टाचार लेकिन भारत में आज भी जहां सरकारी अफसर अपनी मनमानी और लालफीताशाही के लिए बदनाम हैं वहां जिले के सर्वोच्‍च अधिकारी का रुख यह बताता है कि उन्‍हें याद है कि वह जनता की सेवा के लिए नियुक्‍त किए गए हैं। वैसे जितेंद्र प्रताप सिंह अपने अनूठे कामों के लिए हमेशा से जाने जाते हैं।
वह देवरिया से बागपत होते हुए अब कानपुर पहुंचे हैं। जितेंद्र प्रताप सिंह का करियर विविध अनुभवों से भरा पड़ा है। आईएएस बनने के बाद वे पहले यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन (UP Skill Development Mission) में एडिशनल मिशन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत रहे, जहां उन्होंने युवाओं के कौशल विकास पर फोकस किया। इसके बाद वे जिला स्तर पर सक्रिय हुए।देवरिया जिला मजिस्ट्रेट (2022-2023) के रूप में पदभार संभालने पर उन्होंने जल निकासी, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और ग्राम पंचायतों के विकास पर विशेष ध्यान दिया। 14 महीनों के कार्यकाल में वे आमजन के बीच लोकप्रिय हुए। उन्होंने करोड़ों की लागत से बने नालों का निरीक्षण कर खामियों पर सख्त कार्रवाई की, जिससे जिले में बाढ़ प्रबंधन मजबूत हुआ।नकली पानी पर बुलडोजरजून 2023 में देवरिया से स्थानांतरित होकर बागपत के डीएम बने। यहां उनकी सबसे चर्चित कार्रवाई नकली पानी की बोतलों के कारोबार पर बुलडोजर चला रही थी। वह एक कार्यक्रम में थे, वहां उनके सामने मशहूर मिनरल वॉटर की नकली बोतल रखी गई। वह तुरंत एक्‍शन में आए और उन्‍हेांने अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर लगभग 2600 ऐसी बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया। उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा पहुंचाने वाले कारोबार को ध्वस्त किया, जिसकी राज्यव्यापी सराहना हुई। इसके अलावा, ट्रैफिक व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों में औचक निरीक्षण कर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की।बिटिया तुम IAS बनो, फीस हम भर देंगे इसी तरह इसी साल जब कानपुर में जनसुनवाई के दौरान एक शख्‍स उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। उसके मकान पर 25 साल पुराना कब्‍जा प्रशासन ने हटावाया था। उस व्‍यक्ति के साथ उसकी बिटिया भी आई थी। डीएम साहब ने उसका परिचय पूछा और साथ ही आशीर्वाद भी दिया कि बिटिया खूब पढ़ो और एक दिन आईएएस बनो। कोचिंग की फीस हम भर देंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More