शाहदरा जिला पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 5840 क्वार्टर अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। 6-7 सितंबर 2025 की रात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शाहदरा की एएसबी सेल और आबकारी विभाग की टीम ने आनंद विहार के सूरजमल विहार अथॉरिटी के पास छापेमारी कर 5840 क्वार्टर अवैध शराब और एक टाटा ऐस वाहन जब्त किया। इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों 26 वर्षीय कमल और 24 वर्षीय किशन उर्फ सुदामा को गिरफ्तार किया गया, जबकि शराब का एक रिसीवर 38 वर्षीय राजीव उर्फ मोनू भी पकड़ा गया। मुख्य सरगना जॉनी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शाहदरा पुलिस की एएसबी सेल को संगठित अपराधों, विशेष रूप से शराब तस्करी, पर नकेल कसने का जिम्मा सौंपा गया था। 6-7 सितंबर की रात को गुप्त सूचना मिली कि सूरजमल विहार में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद एसआई अजय तोमर, इंचार्ज एएसबी सेल, शाहदरा, के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसकी निगरानी एसीपी ऑपरेशन मोहिंदर सिंह और डीसीपी शाहदरा प्रंशात गौतम ने की।

टीम में एएसआई राजकुमार, हेड कांस्टेबल सचिन, नवदीप, कुमार दिव्य वत्स, रोहित, सोनू, मनीष और कांस्टेबल सौरव शामिल थे। साथ ही, आबकारी विभाग की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर इंदरपाल, हेड कांस्टेबल अमृत और महिला हेड कांस्टेबल नीलम थे, ने भी वाहन को ट्रैक किया। दोनों टीमों ने मिलकर कमल को टाटा ऐस वाह के साथ रंगे हाथों पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब थी।

डीसीपी ने बताया कि छापेमारी में 100 पेटी ‘संतरा’ देसी शराब, 8 पेटी ‘रेस-7’ और 8 पेटी ‘नाइट ब्लू’ देसी शराब बरामद हुई, जो सभी ‘केवल हरियाणा में बिक्री के लिए’ थी। इसके अलावा, शराब की सप्लाई में इस्तेमाल टाटा ऐस वाहन भी जब्त किया गया। बाद में किशन उर्फ सुदामा के इशारे पर शक्ति नगर की गुड़मंडी में राजीव उर्फ मोनू को पकड़ा गया, जिसके पास से 40 क्वार्टर ‘रेस-7’ शराब मिली। इस मामले में आनंद विहार थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

पूछताछ में कमल ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है और ड्राइवर है। बेरोजगारी के कारण 2-3 महीने पहले वह वजीरपुर में जॉनी और किशन उर्फ सुदामा से मिला, जिन्होंने उसे 20,000 रुपये मासिक पर अवैध शराब की सप्लाई का काम दिया। जॉनी हरियाणा से शराब लाता था और कमल व किशन उसे दिल्ली में सप्लाई करते थे। 6 सितंबर को जॉनी ने बोलेरो पिकअप से 122 कार्टन शराब कुंडली भेजी, जिसे कमल और किशन ने टाटा ऐस में लोड कर दिल्ली लाया। इसमें से 6 कार्टन राजीव उर्फ मोनू को दिए गए।

किशन उर्फ सुदामा ने भी अपराध में अपनी भूमिका कबूल की। मुख्य सरगना जॉनी की तलाश के लिए हरियाणा के असावरपुर गांव में छापा मारा गया, लेकिन वह फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More