कल्याण मंडपम का लोकार्पण कर बोले सीएम योगी हर शहर अपना रहा गोरखपुर का यह मॉडल

राष्ट्रीय जजमेंट

गोरखपुर। मानबेला और राप्तीनगर विस्तार में बने दोनों कल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक अभिनव पहल बताते हुए कहा कि इसकी शुरुआत गोरखपुर ने की। आज प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली आदि सभी शहर गोरखपुर के कल्याण मंडपम माॅडल को अपना रहे हैं।कल्याण मंडपम से गरीबों को सुविधा तो मिल ही रही है, इसके लिए सभी नगर निगमों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी हो रही है। होड़ मची है कि कौन ज्यादा बेहतर निर्माण करा सकता है। मुख्यमंत्री ने दोनों कल्याण मंडपम का निर्माण कराने वाले गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रशंसा भी की।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ेंयह विडियो भी देखेंगोरखपुर शहर में आठ सालों में आए विकासपरक बदलाव को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दशकों तक उपेक्षित रहा रामगढ़ताल आज पर्यटन केंद्र के रूप में चमक रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के दक्षिण में रामगढ़ताल है तो अब उत्तर में चिलुआताल पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। हजारों लोग यहां परिवार के साथ घूमने आ रहे हैं।मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकार में सरकारी अस्पतालों की बदहाली, इलाज के लिए योजनाओं के अभाव की चर्चा करते हुए कहा कि अब इलाज के लिए किसी को कोई दिक्कत नहीं है। सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाएं हैं तो साथ ही गरीबों और बुजुर्गों के लिए पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान स्वास्थ्य योजना भी है।मानबेला एवं राप्तीनगर विस्तार योजना में कल्याण मंण्डपम का उद्घाटन अवसर करते मुख्यमंत्री योगीयदि किसी के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से भरपूर मदद की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार एक साल में मुख्यमंत्री राहत कोष से 1100 करोड़ रुपये की मदद गंभीर बीमारियों से इलाज के लिए दे चुकी है।खाद कारखाना और पिपराइच की बंद पड़ी चीनी मिल हुई चालूमुख्यमंत्री ने कहा कि बंद पड़े कारखाना और पिपराइच चीनी मिल का दोबारा शुरू होना सकारात्मक सोच का परिणाम है। उन्होंने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय को भी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि विकास की सोच से ही बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया जा सकता है।युवाओं को घर के पास मिल रहा रोजगारमुख्यमंत्री ने कहा कि कभी गोरखपुर में उद्योगों का लगना सपना था जबकि आज गीडा में दर्जनों बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लग रही हैं। युवाओं को रोजगार के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ रहा है। वह घर-परिवार देखते हुए पास में ही नौकरी-रोजगार पा रहे हैं।आवंटियों को सौंपा प्रमाण पत्रकार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से राप्तीनगर विस्तार आवासीय टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में एलआइजी और ईडब्लूएस लाभार्थियों को आवंटन प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर गरीब को आवास उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है।बताया कि आठ साल में यूपी में पीएम आवास योजना और प्राधिकरणों की स्कीम के तहत जरूरतमंदों को 57 लाख आवास उपलब्ध कराए गए। शासन-प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है। शासन का सहयोग उनके लिए यादगार बन रहा है।2047 तक विकसित गोरखपुर हो सबका संकल्पमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को याद दिलाते हुए नागरिकों से अपील की कि वे 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित गोरखपुर का संकल्प लें। इसके लिए अपने- अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी का निर्वहन करें।उन्होंने कहा कि आठ साल में आए बदलाव से विकसित गोरखपुर के संकल्प को पूरा करने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी। कारण, इन आठ सालों में गोरखपुर के सामने से पहचान का संकट दूर हो गया है। दस वर्ष पूर्व यहां के लोगों को अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी। अब यह नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है।मानबेला एवं राप्तीनगर विस्तार योजना में कल्याण मंण्डपम के उद्घाटन अवसर पौधा लगाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ.सूचना विभागविराट सोच के निस्वार्थ संत हैं सीएम योगी : रविकिशनकल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन में आमजन को जिन सुविधाओं के लिए लाखों खर्च करने पड़ते, उन सुविधाओं को कल्याण मंडपम के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद हजार रुपयों में उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है। गरीब परिवारों के कार्यक्रमों में भव्यता देने के लिए यह विराट सोच एक निस्वार्थ संत की ही हो सकती है। सीएम योगी निस्वार्थ संत हैं और ऐसे मुख्यमंत्री बड़े भाग्य से मिलते हैं।सीएम ने दिया अद्वितीय विजन : महापौरकार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम योगी ने सामान्य, मध्यम और अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए कल्याण मंडपम का अद्वितीय विजन दिया है। इससे जरूरतमंद लोगों को शानदार कार्यक्रमों के लिए कम खर्च में बेहतरीन विकल्प मिल रहा है।विकास का पर्याय बन रहा गोरखपुर : डॉ. धर्मेंद्र सिंहकार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दशकों तक उपेक्षा का शिकार रहा गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पूरे देश में विकास का पर्याय बन रहा है। गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में चौतरफा विकास सीएम योगी की दूरदर्शी सोच, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और लोक कल्याणकारी नीतियों से संभव हो पाया है।ये भी रहे मौजूदइस अवसर पर विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, डा. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जीडीए बोर्ड के सदस्य राधेश्याम श्रीवास्तव, पवन त्रिपाठी, दुर्गेश बजाज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।जीडीए के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने भेंट किया स्मृति चिन्हकार्यक्रम के अंत में कमिश्नर एवं जीडीए बोर्ड के अध्यक्ष अनिल ढींगरा और उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More