मोरारी बापू की पत्नी का निधन; प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया
राष्ट्रीय जजमेंट
कथावाचक मोरारी बापू की पत्नी नर्मदाबा का बुधवार को गुजरात में भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 79 वर्ष की थीं।
मोरारी बापू के एक करीबी सहयोगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नर्मदाबा कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उन्होंने बुधवार तड़के तलगाजरडा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली, जहां सुबह उन्हें समाधि दी गई।’’
सहयोगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर के समय मोरारी बापू से फोन पर बात की और संवेदना व्यक्त की। मोरारी बापू रामकथा वाचक हैं और रामचरितमानस के व्याख्याता हैं।
Comments are closed.