राजस्थान में भाजपा ने भजनलाल शर्मा पर क्यों लगाया दांव? जेपी नड्डा ने कर दिया खुलासा

राष्ट्रीय जजमेंट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर, राजस्थान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जन्म जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जन्मजयंती के इस पावन अवसर पर उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ। हम शताब्दी और जनशताब्दी को मनाते तो जरूर हैं, लेकिन उनकी गरिमा को और किए गए कार्यों के बारे में सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलती है, जब हम उनकी प्रेरणा को अपने जीवन में उतारते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि 10 वर्षों में भारत में सकारात्मक बदलाव आया है। इसलिए हमें यह समझने की जरूरत है कि नीति निर्माता बहुत महत्वपूर्ण है…यह भजनलाल शर्मा को सीएम के रूप में चुनने के बारे में नहीं है, यह एक ऐसे सिपाही को चुनने के बारे में है, जिसकी विचारधारा समान हो, जो अपनी टीम के साथ दिन-रात राजस्थान की सेवा कर रहा हो। नड्डा ने कहा कि सिर्फ उनकी चर्चा कर लेना पर्याप्त नहीं है, हमें यह भी तय करना होगा कि इस चर्चा से हमने क्या सीखना है और किस दिशा में आगे बढ़ना है। अगर हम ये प्रेरणा लें तो उनकी 300वीं जयंती मनाना सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि जब लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी ने सत्ता संभाली,तब बाह्य सुरक्षा खतरे में थी, आंतरिक कलह थी और आर्थिक मंदी थी। पीएम नरेंद्र मोदी की तरह, ​जो आपदा को अवसर में बदल देते हैं, उसी तरीके के अहिल्याबाई होलकर जी ने भी आपदा को अवसर में बदला और आगे बढीं।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इतने वर्षों बाद, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी क्यों और कैसे याद आईं? 60-70 साल क्यों उनको याद नहीं किया गया, किसका राज था और किसने उन्हें पन्नों में दबा कर रखा…? जबकि आज भाजपा हर कार्यक्रम के माध्यम से लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी को देश के सामने लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी ने महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से बहुत से ​काम किए। आज पीएम के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन्हीं (अहिल्याबाई) के आदर्शों पर चलते हुए महिलाओं के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ा रही है।जेपी नड्डा ने कहा कि स्कूल में बालिकाओं के लिए शौचालय की सुविधा नहीं थी, और इस पर किसी ने चिंता नहीं की जिस कारण से पांचवीं क्लास के बाद लड़कियों का ड्रॉप आउट शुरू हो जाता था। स्वच्छ भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने स्कूलों में बालिकाओं के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई और लड़कियों का ड्रॉप आउट कम ​हुआ। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी ने कराया था, जिसे आज मोदी सरकार ने और अधिक भव्य और दिव्य स्वरूप दिया। सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण भी अहिल्याबाई होलकर जी की ही पहल थी, और आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार उसका नवीनीकरण करवा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More