नौकरी खत्म करने वाले मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री : कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार
नई दिल्ली। राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार ने देश में लाखों रोजगारों को खत्म कर दिया है। मोदी सरकार में रोटी है ना रोजगार है, अर्थव्यवस्था का भी बंटाधार हो गया है। साल 2018 में ही लाखों नौकरियां खत्म की हैं। नौकरी खत्म करने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
इससे पहले स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘ये माना गया है कि संस्थागत भ्रष्टाचार कांग्रेस की एक देन रही है। 24 घंटे में समाचार माध्यम से कई बातें सामने आईं, लेकिन एक और बात सामने आईं है कि एचएल पावा नाम के एक शख्स जिनके यहां राहुल गांधी से संबंधित कुछ दस्तावेज सामने आए, जिनसे सामने आया कि हरियाणा में जमीन खरीदी। इस रिपोर्ट में श्रीमती वाड्रा का भी जिक्र है।’ उन्होंने बताया कि एचएल पाहवा के यहां हुई रेड में चौकाने वाली बात ये है कि उनके पास जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए पैसे नहीं थे।
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के लिए जमीन खरीदने के लिए सीसी थंपी ने 50 करोड़ से ज्यादा रुपये दिये थे। स्मृति ईरानी के अनुसार यूपीए सरकार में रक्षा से संबंधित सौदे और पेट्रोलियम संबंधित सौदे में संजय भंडारी और सी सी थंपी के तार जुड़े हैं। इन सौदों की जांच में पता लगता है जीजा जी के साथ साले साहब भी पारिवारिक भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिससे पता चलता है कि जीजा जी के साथ साले साहब भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर फैमिली पैकेज भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है,
उन्होंने एचएल पाहवा के यहां पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड में राहुल गांधी के नाम के दस्तावेज पाए गए। आपको बता दें कि भाजपा का ये जवाब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली रैली के बाद आया है। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़े :21वीं सदी में बदल गयी ‘राष्ट्रवाद’ की परिभाषा