राष्ट्रीय जजमेंट
डिंडोरी महाराष्ट्र राज्य का एक प्रमुख आरक्षित (एसटी) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। जहां पिछले 15 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शरद पवार के गुट वाली एनसीपी के भास्कर मुरलीधर भगारे ने सत्ता से उतार दिया है। 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिश के आधार पर 2008 में इस निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया था। जहां सर्वप्रथम 2009 के आम चुनाव में मतदान हुआ था। डिंडोरी का मूल नाम 1951 तक रामगढ़ था, लेकिन बाद में यह क्षेत्र रामगढ़ की जगह डिंडोरी के नाम से जाना जाने लगा। चेदी, मौर्य, शुंग और कण्व व चालुक्य के राजवंशों ने इस क्षेत्र में लंबे समय तक शासन किया है। इसलिए डिंडोरी का अपना एक अलग ऐतिहासिक महत्व है। कलचुरी काली मंदिर, लक्ष्मण माडव और कुकरा मठ यहां के धार्मिक रूप से प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं। इसके अलावा भी यह क्षेत्र अंगूर की खेती के लिए प्रसिद्ध है।
Comments are closed.