उदयपुर में छात्रों के झगड़े से तनाव, धारा 144 लागू, तोड़फोड़ और आगजनी की भी हुई घटनाएं, बाजार बंद

राष्ट्रीय जजमेंट

राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुए बड़े झगड़े के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया है, जिसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सुर्खियों में आने के बाद एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। यह घटनाक्रम उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्रों के बीच आपसी मतभेद के चलते हुए झगड़े के बाद हुआ है। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र देवराज को उपचार के लिए एमबी अस्पताल ले जाया गया। हिंदू संगठन से जुड़े अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। घटना से गुस्साए एमबी अस्पताल में जमा हुए कुछ युवा अस्पताल परिसर से बाहर निकलकर चेतक चौराहे पर पहुंच गए, जहां उन्होंने दुकानें बंद कर दीं और नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने बाजार बंद करा रहे युवाओं को समझाकर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

एमबी अस्पताल में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौजूद हैं। कलेक्टर ने कहा कति घायल बच्चे का बेस्ट डॉक्टर्स की टीम उपचार कर रही है। बच्चे के जल्द रिकवर होने की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद शहरवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि शहर की कुछ दुकानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है। गुस्साए लोगों न बाजार बंद करा दिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More