‘भाजपा ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया से मुक्त किया’, बलिया में बोले अमित शाह, राहुल-अखिलेश पर भी निशाना

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

उत्तर प्रदेश के बलिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने पूर्वांचल को माफियाओं से मुक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में देशी बंदूकें बनती थीं, आज उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइलें बन रही हैं। तोप के गोले बनाये जा रहे हैं। युद्ध की स्थिति बनी तो यूपी में बना तोप का गोला पाकिस्तान को सीधा करने का काम करेगा। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने बूचड़खाने की जगह गौशाला बनाने का काम किया है। शाह ने कहा कि मोदी जी ने न सिर्फ कश्मीर में तिरंगा फहराया बल्कि देश से आतंकवाद को भी समाप्त किया। कांग्रेस की सरकार थी सपा-बसपा का समर्थन था, 10 साल तक आए दिन भारत में बम धमाके होते थे, कोई कुछ नहीं कर पाता था। उन्होंने कहा कि मोदी जी को आपने प्रधानमंत्री बनाया, उरी और पुलवामा में हमला हुआ, मोदी जी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। उन्होंन साफ तौर पर कहा कि सपा के शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया राज था। आपने 2017 में भाजपा सरकार बनाई, मोदी जी ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया और योगी ​जी ने माफियाओं को सीधा कर दिया। अब किसी माफिया की हिम्मत नहीं है कि वो गरीब की भूमि पर कब्जा करे। भाजपा ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया से मुक्त किया।भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। इन्होंने गैर संवैधानिक तरीके से पिछड़ों के आरक्षण को मुस्लिमों को दे दिया। कांग्रेस ने कर्नाटक और हैदराबाद में धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दिया। मैं बता कर जाता हूं, जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, हम पिछड़े वर्ग के आरक्षण को हाथ भी नहीं लगाने देंगे। वहीं, रॉबर्ट्सगंज में उन्होंने कहा कि आज देश में दो खेमें बने हैं, एक ओर नरेन्द्र मोदी जी हैं और दूसरी ओर दो शहजादे (राहुल बाबा-अखिलेश यादव) हैं। इन दोनों के बीच सोनभद्र वालों को तय करना है कि देश की कमान किसे सौंपना है। शाह ने कहा कि एक ओर ये सपा-कांग्रेस है, जिन्होंने 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं। दूसरी ओर भाजपा और अपना दल है, जिसके नेता मोदी जी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल बाबा, मैं सोनभद्र की भूमि से कहकर जाता हूं कि हम एनडीए वाले हैं, भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More