नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिमी जिले की एएटीएस टीम ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड किया है। इस मामले में एक झपटमार और उसके बाद उसके दो रिसीवर को पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अविनाश उर्फ अभिमन्यु उर्फ अकेला निवासी मोतिया खान पहाड़गंज के रूप में हुई है। दो रिसीवर की पहचान हनी और अर्जुन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 73 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 23 मामलों का खुलासा किया है।
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया की 16 फरवरी को जिले में स्नैचिंग की कई घटनाएं दर्ज की गईं। टीम को एक ही समूह द्वारा किए जानें का संदेह हुआ। जांच के दौरान 4-5 दिनों के भीतर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तभी टीम को मामले में शामिल स्नैचर मुल्तानी ढाडा, पहाड़गंज के पास आने के संबध में गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने आधी रात के करीब जाल बिछा कर अविनाश को पकड़ा गया और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया।
पुलिस टीम ने जब इससे पूछताछ की तो इसने अपने दो रिसीवर साथियों के बारे में जानकारी दी। पुलिस फिर उन दोनों रिसीवर नवीन कुमार उर्फ हनी और अर्जुन शंकर को भी गिरफ्तार किया और 73 मोबाइल बरामद किए। इनमें से 22 मोबाइल पश्चिमी जिला इलाके से छीने गए थे और चुराए गए थे। बाकी 51 के बारे में पुलिस टीम अभी छानबीन कर रही है। आरोपी अविनाश पहले भी स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट और हत्या के 15 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी नवीन कुमार स्नैचिंग के एक मामले में और आरोपी अर्जुन शंकर पहले भी स्नैचिंग और चोरी के सात से अधिक मामलों में शामिल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.