नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाने के स्टाफ ने गोदाम से प्लास्टिक दाने से भरी बोरियों को चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों चोरी की बोरियां गौशाला में उतार रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव कुमार, मदन लाल, सुधीर सिंह, राकेश और धर्मेन्द्र के रूप में हुई है। उनके पास से 22 बोरा प्लास्टिक दाना बरामद और वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त किया गया है।
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी रवि सिंह ने बताया कि बीती 31 जनवरी की रात को खेड़ा कलां स्थित गोदाम में प्लास्टिक दाने से भरी बोरियों के चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।पुलिस ने संदिग्धों की जानकारी जुटाई और 2 फरवरी की रात चोरी की बोरियों को गोशाला में उतार रहे आरोपियों को रंगेहाथ दबोच लिया।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि माहेश्वरी गोशाला और आसपास काम करने के कारण वे एक-दूसरे के संपर्क में थे। उन्होंने प्लास्टिक दाने के गोदाम में चोरी की साजिश रची। इन्होंने टाटा पिकअप गाड़ी की व्यवस्था की और 30 जनवरी की रात गोदाम में घुसकर चोरी की। इसके बाद माल को छिपा दिया। 2 फरवरी को माल उतारने के लिए गोशाला पहुंचे तो पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों की पिछली संलिप्तता नहीं पाई गई है। बाकी चुराए गए सामान को बरामद करने के लिए आगे की जांच जारी है।
Comments are closed.