नई दिल्ली: नौकरी की तलाश में दिल्ली आए एक शख्स से लूटपाट के दौरान कुछ बदमाशों ने युवक को चाकू मार दिया। घटना बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाक़े की है। घायल को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। मृतक की पहचान गांव सुजानपुर, औरैया, यूपी के रहने वाले विवेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की पहचान कर तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है।
बाहरी जिला पुलिस डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि बृहस्पतिवार को नांगलोई थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि लूटपाट के दौरान कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू मार दिया है। घायल सड़क पर पड़ा है। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि घायल को अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल जाकर पता चला कि विवेक की मौत हो चुकी है। नांगलोई थाने में मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान कुछ लड़कों की पहचान की गई। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर तीनों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर खून से सना हुआ चाकू, खून से सना नकदी वाला लूटा हुआ बैग, अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई।
डीसीपी ने बताया कि विवेक काम ढूंढ़ने के लिए दिल्ली आया था। विवेक के पिता व बड़ा भाई खेती करते हैं। उसके रिश्तेदार निहाल विहार में रहते हैं और चचेरा भाई दिल्ली में सेल्समैन है। विवेक अपने भाई के साथ काम करने के लिए दिल्ली आया था।
Comments are closed.