70 से ज्यादा फीचर्स के साथ ह्युंडई न्यू क्रेटा हुई लॉन्च , नई ह्युंडई क्रेटा में है एडवांस्ड एवं हाई-टेक फीचर्स

राष्ट्रीय जजमेंट

शाहजहांपुर। बरेली मोड़ स्थित ह्युंडई शोरूम पर ऐकेसी आटो प्रा. लि. के द्वारा हुंडई न्यू क्रेटा की लॉन्चिंग ऐकेसी चेयरमैन अशोक अग्रवाल व एम डी शिवम अग्रवाल और हुंडई कंपनी के मुख्य अतिथी एरिया मैनेजर अमन आर्या एवम एरिया सर्विस मैनेजर आसिम अंसारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई । जिसके बाद केक कटिंग काटा गया।फीता काट कर न्यू क्रेटा का अनावरण किया गया। नई ह्युंडई क्रेटा के प्रथम ग्राहक अनुज गुप्ता, अपूर्व गुप्ता, आशु अग्रवाल एवम अनिल त्रिवेदी को न्यू क्रेटा की चाबी प्रदान की गई। इस अवसर पर न्यू क्रेटा कार के बारे में बताया गया। ह्युंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसुअस स्पोर्टनिस’ पर आधारित है । नई ह्युंडई क्रेटा एडवांस्ड एवं हाई-टेक फीचर्स- क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स, हयुंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस, वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड 26.03 सेंटीमीटर एचडी इन्फोटेनमेंट एवं 26.03 सेंटीमीटर डिजिटल क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम ( 8 स्पीकर्स) और पैडल शिफ्टर्स से लैस है। नई ह्युंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा फीचर्स के साथ एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार है। ह्युंडई इसमें 1 नए पावरट्रेन के साथ 5 पावरट्रेन ऑप्शन प्रदान कर रही है – इनमें 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल ,1.5 लीटर यूर सीआरडीआई डीजल , नया 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल पावरट्रेन शामिल हैं।इंडियन आयल के एएसएम विकास मीना के द्वारा क्रेटा के नए कस्टमर्स को प्लांट दे कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन एकेसी हुण्डई के ग्रुप जनरल मैनेजर विनय सक्सेना, सेल्स हेड अमित सक्सेना, ऑडिटर नारायण सक्सेना, बिक्री प्रमुख अभिषेक सिंह व अन्य कर्मचारी, ओम गंगवार, सुनील कश्यप शजली अंसारी सभी का योगदान रहा है।
शाहजहांपुर से आदर्श मिश्रा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More