राष्ट्रीय जजमेंट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति को कतर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह मामला शुक्रवार को अंबरनाथ पुलिस थाने में दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़ित (32) अंबरनाथ के गौतम नगर इलाके का रहने वाला है।
उसने अपनी शिकायत में कहा कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को भर्तीकर्ता बताकर उससे फोन और ईमेल के जरिए संपर्क किया और उसे कतर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी दिलाने की पेशकश की। ’’
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने उससे पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, वीजा संबंधी प्रक्रिया और चिकित्सा जांच के लिए पैसे देने को कहा। पीड़ित ने विश्वास कर अगस्त और अक्टूबर 2023 के बीच जालसाजों को 2,28,600 रुपये हस्तांतरित कर दिए।
Comments are closed.