राष्ट्रीय जजमेंट
कानपुर नगर आपको बता दें वाहन चालकों की दो दिन की हड़ताल मंगलवार को खत्म हो चुकी है लेकिन कलक्टरगंज स्थित सीपीसी माल गोदाम से चार दिन से 291 ट्रक माल नहीं उठा पा रहे हैं। इन ट्रकों का शहर के अंदर चलने के छह माह के पास 31 दिसंबर को खत्म हो चुके हैं और यातायात विभाग ने इनका अब तक नवीनीकरण नहीं किया है।
इसकी वजह से रोज 50 लाख रुपये के भाड़े का नुकसान हो रहा है, वहीं 20 करोड़ रुपये का माल सीपीसी माल गोदाम में ही फंसा हुआ है। अभी यहां चार मालगाड़ी से और माल आ रहा है।
सीपीसी मालगोदाम में माल लाने और यहां से माल ले जाने के लिए ट्रकों को छह-छह माह के पास मिलते हैं। यातायात पुलिस यह पास जारी करती है। यहां के 291 ट्रकों को पास मिलते हैं। इस बार 25 से 31 दिसंबर के बीच इन सभी ट्रकों के पास का समय खत्म हो रहा था।
Comments are closed.