आगरा में एक महिला मैं पागल नहीं हूं चीखती हुई थाने पहुंची। उसने पति और ससुरालियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के कानून गोयन मोहल्ले का है। यहां की रहने वाली शिवांगी गोस्वामी को बुधवार की सुबह 112 नंबर पुलिस थाने लेकर पहुंची। पुलिस उनके साथ पति कुलदीप पुरी गोस्वामी को भी लेकर आई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। घर पर मारते हैं। सास कुसुमलता मारती है। ननद मुझे मेरे बच्चे के साथ नहीं रहने देती। वह चीख रही थी। कहती रही कि मेरे ससुराल वाले मुझे पागल घोषित करना चाहते हैं। लेकिन मैं पागल नहीं हूं। ये लोग मुझे बहुत प्रताड़ित करते हैं। पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.