डाॅ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी का सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कर्मचारी परीक्षा विभाग में रुपये लेता नजर आया है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर रात में कुलसचिव ने उसे निलंबित कर दिया।
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के ऑनलाइन सेक्शन में हाल में ही कई गड़बड़ियों के आरोप लगे थे। यह वीडियो वायरल होते ही कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। कुलसचिव डाॅ राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिंहपाल सिंह, वीडियो में किसी व्यक्ति से धन लेता नजर आ रहा है। परीक्षा नियंत्रक की संस्तुति पर कुलपति प्रो आशु रानी के अनुमोदन के बाद सिंहपाल सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में सिंहपाल सिंह को आईटीएचएम (संस्कृति भवन) से संबद्ध रखा जाएगा।
Comments are closed.