शुक्रवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के नेतृत्व में संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाl
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ रामवीर सिंह चौहान ने स्वयंसेविकाओं को अमृतकाल के पंचप्रण शपथ ग्रहण कराई एवं उक्त अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विवि से सम्बद्ध
सभी महाविद्यालयों मे अमृत वाटिका का निर्माण करते हुए स्वदेशी पौधों कों रोपने का कार्य किया जा रहा हैl इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने प्राचार्या डॉ मोहिनी तिवारी के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर से अमृत कलश यात्रा निकाली। उक्त अभियान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निरोज यादव, डॉ साधना गुप्ता एवं पूर्व स्वयंसेवक रोशन सिंह माहौर का विशेष सहयोग रहा l कार्यक्रम में स्वयंसेवक शिवम्, पल्लवी निषाद , संध्या गौतम आदि उपस्थित रही।
Comments are closed.