(आगरा) उत्तर प्रदेश में स्थित 1400 थानों की सितंबर माह की रैकिंग जारी की गई है। रैंक के आंकड़े जारी हुए तो जिले के थानों का प्रदर्शन बेहद शानदार साबित हुआ। जिले के कई थानों को अच्छे नंबर मिले हैं। इसी आधार पर इन्हें रैंक से नवाजा गया है।
बता दें कि सितंबर में जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों को निपटाने में आगरा जिले में थाना बरहन ने दूसरी बार पहला स्थान पाया है। अगस्त के महीने में भी जिले में थाना बरहन को पहली रैंक हासिल हुई थी।
पोर्टल पर थाना बरहन पुलिस ने शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया है। इसी के चलते आगरा जिले में थाना बरहन को दूसरी बार प्रथम स्थान मिला है। जब से थाना बरहन का चार्ज कुलदीप सिंह चौहान ने संभाला है लगातार दूसरी बार आगरा जिले के थाना बरहन को पहली रैंक हासिल हुई।
Comments are closed.