अलीगढ: मथुरा वृंदावन के जाने पहचाने माने हुए संत महाराज अनिरुद्धचार्य जी के बोल बिगड़ गए बात बातों में कह गए बहुत ही घटिया और गलत बात जिससे जनता में फैला आक्रोश लोगों को आया गुस्सा जब अनिरुद्धचार्य की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति अनिरुद्ध आचार्य जी से सवाल करता है कि यदि गाय दूध देती है तो उसको मां बोलते हैं और भैंस दूध देती है तो उसको बुआ क्यों नहीं बोलते इसका जवाब संत अनिरुद्ध आचार्य जी ने इस तरह दिया कि आपकी बहन बेटी हैं भांजी हैं आप मां का दूध पीते हैं या अपनी बहन का व्यक्ति ने बताया मां का दूध पीते हैं तो अनिरुद्धचार्य जी ने कहा कि दूध तो आपकी बहन भी देती है उनका दूध पी लिया करो।
इस तरह के शब्द अशोभनिय है किसान कामगार मोर्चा अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया ऐसे संतों पर होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई कुछ दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री जी का मांग में सिंदूर मंगलसूत्र का सूत्र प्लॉट खाली या कबजा दाखिला खारिज इस तरह की वीडियो वायरल हुई थी यह समाज में कुरीतियां फैलाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन फिर भी शासन प्रशासन मौन है बैठा रहता है कामगार मोर्चा अध्यक्ष अनिल क्रांतिकारी ने बताया यदि गरीब किसान वर्ग का कोई व्यक्ति इस तरह की बातें बोल दे तो तुरंत मुकदमा लिख जाता है ऐसे संतों पर भी मुकदमा लिखना चाहिए इस तरह के शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए यदि कार्रवाई नहीं हुई तो अधिकारियों को देंगे ज्ञापन।
Comments are closed.