पिरान कलियर: इस वक्त सट्टे का गोरख धंधा जोरो से चल रहा है जहां देखो वहां वहां झोपड़ी बनाकर सट्टा ‘खाईबॉडी को अंजाम दिया जा रहा है सट्टे ‘खाईबॉडी से आज की युवा पीढ़ी नर्क में जा रही है क्योंकि आए दिन पिरान कलियर में चोरी की घटना ज्यादा देखने को मिल रही है आई दिन किसी मंदिर में किसी घर में चोरी की घटनाएं आई दिन अखबारों की सुर्खियां बनती रहती है वही युवा पीढ़ी पैसों को दुगना करने के लालच में सट्टे’ खाईबॉडी में पैसे लगाते हैं और मुनाफा कमाने के चक्कर में पैसों को हार जाते हैं जिससे पैसों के लालच में आज युवा पीढ़ी चोरी नशाखोरी को अंजाम देने में लग जाते हैं आपको बता दें कि उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार व हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के द्वारा जो 2024 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का जो अभियान चलाया हुआ है
शायद वो सक्सेस होता नहीं दिख रहा है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी को गलत संगति में पढ़कर कलियर अधिकांश युवा चोरी नशाखोरी में पड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं सट्टा’ खाईबॉडी कराने वालों को ना तो किसी पुलिस का डर है और ना कानून का कलियर थाना क्षेत्र के 200 मीटर क्षेत्र में टीनसेट, रैन बसेरा परिसर में सट्टे खाई बॉडी के गोरख धंधे को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक कलियर थाना पुलिस इन सट्टे’ खाईबॉडी को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने का काम करती है जिससे कलियर के युवा पीडी को चोरी नशाखोरी से दूर रखा जा सके से कलियर की फिजाओं को ना बिगड़ना दिया जाए !
Comments are closed.