गाजियाबाद:साहिबाबाद टीला मोड़ थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही पांच साल की मासूम को पड़ोसी ने घर में बुलाकर उससे दुष्कर्म किया। बच्ची के पेट में दो दिन तक दर्द होने पर घटना का पता चला। आरोपी भोपुरा लोनी रोड पर टेंट की दुकान पर कपड़े धोने का काम करता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पानी के आरओ प्लांट पर काम करने वाले युवक टीला मोड़ क्षेत्र में परिवार के साथ रहता हैं। उनकी बेटी निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। 16 जून को मासूम बच्ची घर के बाहर पड़ोसी के बच्चों के साथ खेल रही थी।
दोपहर में अचानक पड़ोसी आरोपी चुपके से मासूम का हाथ पकड़कर अपने घर में ले गया और बच्ची से दुष्कर्म किया। इस बीच बच्ची रोने लगी तो आरोपी ने उसे टॉफी दिलाने का बहाना दिया लेकिन मासूम चुप नहीं हुई और वह रोती रही। शाम को बच्ची के माता-पिता घर पहुंचे तो वह गुमसुम बैठी थी। मां ने बच्ची से चुपचाप रहने का कारण पूछा लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। दो दिन तक बच्ची बिल्कुल शांत रही। उसके पेट में दर्द हो रहा था। मासूम के पिता का कहना है कि घटना के बाद बेटी ने घर में खाना भी छोड़ दिया था। उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी।
Comments are closed.