अलीगढ:डीएम इंद्र विक्रम सिंह को शहर में घटिया पानी की बिक्री होने की शिकायत मिली थी। उन्होंने एडीएम सिटी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीएम अपने साथ एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार सोनी, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवनाथ सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकार कृपाशंकर, अमर बहादुर सरोज, श्वेता चक्रवर्ती को साथ लेकर सबसे पहले क्वार्सी थाना क्षेत्र की नई आबादी स्थित कैटर्स अकील खान के यहां पहुंचे।यहां से खेतान कूल ब्रांड की पानी की बोतल का नमूना लिया गया।
इसके बाद टीम जमाल पुर फाटक के निकट अजीज खान के यहां पहुंची। यहां से एक ब्रांडेंड कंपनी एवं खेतानकूल ब्रांड के पानी के दो नमूने लिए गए। यहां 26 कार्टन सीज कर दिए गए।इसके बाद टीम सिविल लाइंस क्षेत्र के बेगमबाग की गली नंबर तीन में पहुंची। यहां अभय ट्रेडर्स के मालिक हरी बाबू अग्रवाल से अलग-अलग ब्रांड के पानी के तीन नमूने लिए गए। कुल 119 कार्टन सीज किए गए। टीम ने यहीं पर विभिन्न ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक एवं जूस के कुल नौ नमूने संकलित किए। गोदाम में रखे 955 कार्टन को भी सीज कर दिया गया है।
Comments are closed.