गोरखपुर:जिले के गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने नौवीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया।इसके बाद छात्रा को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार को स्वजन ने थाना पुलिस को तहरीर दी। घटना 30 मई की बताई जा रही है।स्वजन के अनुसार कक्षा नौ में पढ़ने वाली बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए गांव के ही एक युवक को रखा था।
30 मई को वह उनकी पुत्री को भगा ले गया और गोरखनाथ क्षेत्र में उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन 31 मई को वह पुत्री को कचहरी ले गया, जहां सादे स्टांप पेपर पर उसका हस्ताक्षर कराकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और मार्कशीट ले लिया और फिर गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया।सूचना पर स्वजन उसे घर ले आए और पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन बदहवास हालत में होने के कारण उसने कुछ नहीं बताया। अब ठीक होने पर उसने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि युवक ने धमकी दी थी कि घरवालों को कुछ बताया तो पूरे परिवार को तबाह कर दूंगा।
Comments are closed.